मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पक्की सराय चौक पर मंगलवार को बच्चे की मौत पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा। वहीं पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ भी किया। टायर जलाकर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया। अस्पताल के डॉक्टर और कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
तिनकोठिया के मोहम्मद आज़ाद ने बताया कि उनके डेढ़ वर्षीय पुत्र सहजाद की तबियत देर रात अचानक से खराब हो गयी थी। उसे दस्त और उल्टी हो रहा था। पक्की सराय चौक स्थित निजी नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे। वहां पर कुछ दवा और सुई देने के बाद घर भेज दिया गया। कहा कि सुबह लेकर आना। डॉक्टर की बात मानकर वे लोग बच्चे को लेकर घर चले गए।
आज़ाद ने बताया कि मंगलवार को दोबारा बच्चे की तबियत काफी बिगड़ गयी। वह अचेत हो गया। आननफानन में उसे लेकर फिर उसी नर्सिंग होम में गए। वहां पर एक डॉक्टर ने बच्चे के हाथ का नस पकड़कर कह दिया कि इसकी मौत हो चुकी है। वे लोग वहां से घर चले गए। कुछ देर बाद बच्चे ने अपने पिता का अंगुली पकड़ा तो सभी दंग रह गए। उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। लेकिन, वहां पर डॉक्टरों ने कहा कि आधा घण्टा पहले लेकर आते तो बच्चे की जान बच सकती थी। बच्चा मर चुका है। यह सुनकर परिजन काफी आक्रोशित हो गए।
बच्चे का शव लेकर वे लोग निजी नर्सिंग होम पहुंचे। अस्पताल के डॉक्टर और कर्मियों पर इलाज़ में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ करने लगें दो कर्मियों की पिटाई भी कर दी। आक्रोश देखकर डॉक्टर और सभी कर्मी अस्पताल से फरार हो गया।
बवाल की सूचना पर थानेदार भागीरथ प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशितों को समझाकर शांत कराया। कहा कि लिखित शिकायत करें। निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम समाप्त किया। बच्चे के शव को लेकर वहां से घर चले गए।
Source : Dainik Bhaskar
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏