मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव स्थित चौर में मंगलवार की सुबह घोंघा चुनने को गई मां-बेटी बिजली के करंट के चपेट में आ गई। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
मृतका की पहचान गाढ़ा हसन गांव की फुलेसरी देवी व उनकी बेटी सुमन कुमारी के रूप में हुई है। सूचना के बाद पारू थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पानी से निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।
पारू थाने की पुलिस का कहना है कि स्वजन के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही घटना को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से ही मां-बेटी की मौत हुई है। दोनों मां-बेटी सुबह में घर से घोंघा चुनने के लिए गई। पानी में ग्यारह हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरा हुआ था। इसी में करंट आने से दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है।