निर्वाचन आयोग की घोषणा के साथ राज्य में पंचायत चुनाव 2021 की अधिसूचना लागू हो गयी है। राज्य में 11 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे जिसकी शुरुआत 24 सितम्बर को होगी। उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर में पंचायत चुनाव दूसरे चरण यानी 29 सितम्बर से शुरु होगा। यहां कुल दस चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। मुजफ्फरपुर में पहले चरण में 29 सितम्बर को मड़वन और सरैया प्रखंडों में मतदान होंगे जबकि सबसे अंत में यानी 12 दिसम्बर को कटरा प्रखंड में मतदान कराया जाएगा।
मुजफ्फरपुर में कब कहां होंगे मतदान
तिथि प्रखंड
29 सितम्बर मड़वन, सरैया
08 अक्टुवर सकरा, मुरौल
20 अक्टुवर मुशहरी, बोचहां
24 अक्टुवर कुढनी
03 नवम्बर साहेबगंज. मोतीपुर
15 नवम्बर कांटी, मीनापुर
24 नवम्बर गायघाट, बांदरा
29 नवम्बर पारु
08 दिसम्बर औराई
12 दिसम्बर कटरा
जिला पंयाचती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर ने बताया है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ही पंचायत चुनाव में देरी हुई। इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरीके से पालन पंचायत चुनाव की प्राथमिकता में है। सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ मास्क, सेनेटाइजिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णत: पालन कराया जाएगा।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏
Source : Hindustan