काबुल. अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा कब्जा किए जाने के बाद वहां के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. इसी बीच राजधानी काबुल के हवाई अड्डे के बाहर धमाके की खबर है. हवाई अड्डे पर धमाके की खबर की पुष्टि पेंटागन ने की है. इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला काबुल स्थित बैरन होटल के पास हुआ जहां ब्रिटेन के सैनिक और पत्रकार ठहरे हुए हैं. इससे पहले, इटली के एक सैन्य विमान के काबुल एयरपोर्ट से उड़ने के बाद उस पर फायरिंग की गई थी. हालांकि, इस घटना में विमान को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा था.
BREAKING NEWS: Explosion outside Kabul airport, injuries 'unclear,' Pentagon confirms https://t.co/TjbKyMByo8
— Fox News (@FoxNews) August 26, 2021
According to US officials, the attack happened outside the #KabulAiport gate and this seems to be a suicide attack.
Possible involvement of ISIS is not being ruled out.— Aniqa Nisar (@AniqaNisar) August 26, 2021
कुछ घंटे पहले ही अमेरिकी दूतावास ने काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले को लेकर आदेश दिया था. उन्होंने कहा था, काबुल एयरपोर्ट को तुरंत छोड़कर चले जाएं. ‘काबुल एयरपोर्ट के ईस्ट, नॉर्थ गेट से अमेरिकी नागरिक जल्दी हट जाएं’. उन्होंने आगे कहा, अगले आदेश तक सुरक्षित स्थानों पर ही रहें अमेरिकी नागरिक एबेंसी. वहीं ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान छोड़ने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर जमा लाखो लोंगो को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा था.
Al Arabia न्यूज़ के अनुसार ब्लास्ट में कम से कम 11 लोगों की मौत, कई घायल #KabulAiport #Afghanistan pic.twitter.com/YdAJIBaIJb
— News24 (@news24tvchannel) August 26, 2021
बता दें कि तालिबान का काबुल पर कब्जा जमाने के बाद अमेरिका, इटली समेत कई देश अपने और वहां के नागरिकों को निकालने में जुटे हुए हैं. इसके लिए सेना के विमान का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. भारत भी अपने नागरिकों के अलावा हिंदू और सिख अफगान नागरिकों को भी निकालने में जुटा है. इस मिशन को ‘देवी शक्ति’ नाम दिया गया है.
BREAKING NEWS: At least 3 US troops hurt in Kabul airport suicide bombing, officials sayhttps://t.co/TjbKyMByo8
— Fox News (@FoxNews) August 26, 2021
From a source: “Our guys were thrown back from the blast, had to walk over bodies to get away. Walls full of flesh near there.” #KabulAiport
— Kristina Wong 🇺🇸 (@kristina_wong) August 26, 2021
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏