मुजफ्फरपुर से पाँच जिलों को जोड़ने के लिए तीन टुकड़ो मे रिंग रोड का निर्माण कार्य को हरी झंडी मिल गई हैं। यह रिंग रोड दरभंगा एनएच से होते हुए बखरी चौक से डीघरा माधौल होते हुए हाजिपुर के रास्ते जिला के सदातपुर तक जाएगी। इसमें मुज़फ्फरपुर – दरभंगा हाईवे, मुजफ्फरपुर-बराैनी एनएच, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फाेरलेन, मुजफ्फरपुर-छपरा तथा गोपालगंज- मुजफ्फरपुर फाेरलेन के साथ मुजफ्फरपुर-पूसा स्टेट हाईवे शामिल है। कुल 17.5 किमी लंबी यह रिंग राेड पांच एनएच तथा एक स्टेट हाइवे काे आपस में जाेड़ेगा।
यह रिंग रोड रघुनाथपुर जगदीश, रोहुआ बीरनारायण, भटाैलिया उर्फ शाहजहांपुर, राेहुआ राजाराम, मुशहरी उर्फ राधानगर, राेहुआ आपुच, काेठिया, नन्हुचक उर्फ युसूफपुर, पीर माेहम्मदपुर, बहादुरपुर, पुनास चतुरी, मेरदाही, कन्हाैली विष्णुदत्त, अब्दुलनगर उर्फ माधाेपुर, टड़वां, हरपुर बखरी, हसनचक, बैजनाथपुर, दिघरा रामपुर शाह, दिघरा पट्टी-275, दिघरा पट्टी-289, हसनचक, चक अहमद (सभी गांव मुशहरी अंचल के), माेहम्मदपुर माेबारक, चकभिक्खी, सिवानपट्टी, विशुनपुर गिद्धा, माधाेपुर सुस्ता, मधाैल, खबरा उर्फ किरतपुर, मादापुर रैनी (सभी गांव कुढ़नी अंचल के), चिकनाैटा उर्फ हरपुर, शाहपुर, मधुबन जगदीश, बारमतपुर तथा सदातपुर (सभी गांव कांटी अंचल के) गाँवो से होकर यह रिंग रोड गुजरेगी।
वही यह सड़क मुशहरी, कुढ़नी तथा कांटी अंचल के 38 राजस्व गांव से गुजरेगी। वही पहले चरण में हाजीपुर फाेरलेन के मधाैल, बराैनी एनएच के दिघरा तक 5 किमी, दूसरे चरण में दिघरा से राेहुआ हाेते हुए बखरी तक 11.300 किमी तथा तीसरे चरण में हाजीपुर बायपास से सदातपुर जीराेमाइल तक डेढ़ किलाेमीटर में रिंग राेड का निर्माण होना हैं।
डीपीआर बना रही एजेंसी एमएसवी इंटरनेशनल टेक प्रा. लि. ने राेड ट्रांसपाेर्ट एंव हाइवे मंत्रालय काे प्रस्तावित रिंग राेड के अलाइनमेंट का प्रजेंटेशन दिखा दिया है। मंत्रालय से हरी झंडी मिलते ही एस्टीमेट के साथ जमीन अधिग्रहण की कवायद तेज कर दी जाएगी।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏