मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर पुलिस और बैंक लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई है। घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी चौक की है, जहां आधा दर्जन से अधिक की संख्या में बाइक सवार लुटेरे बैंक लूटने पहुंचे थे। लूटपाट के दौरान ही स्थानीय लोगों को भनक लगी। फौरन पुलिस को सूचना दे दी गयी। मोतीपुर थानेदार अनिल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और चारों तरफ से बैंक को घेर लिया।
इसके बाद लूटेरों ने खुद को फंसता हुआ देख फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई। दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलीबारी हुई। इसमें चार लुटेरों को गोली लगी। पुलिस ने सभी को दबोच लिया है। वहीं अन्य मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर SSP जयंतकांत समेत जिले के तमाम वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इलाके में फरार अपराधियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
बताया गया कि पचरुखी चौक पर बैंक ऑफ बड़ोदा का ब्रांच है। बाइक सवार इसे ही लूटने पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस से मुठभेड़ हुई। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। घायल लुटेरों को SKMCH भेजा गया है।
Source : Dainik Bhaskar
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏