पिछले साल भर में मुजफ्फरपुर में हत्याओं का ग्राफ बढ़ा है जबकि लूटपाट और चोरी जैसे सामान्य अपराध की घटनाओं में कमी आई है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के लिए चौंकाने वाली है। जिले में साल भर में हत्या की वारदातों में 14 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। वहीं सीतामढ़ी में बलात्कार की घटनाओं में पिछले साल की तुलना में 60 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। सुकून यह है कि संज्ञेय अपराध में मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के कई जिलों में कमी आई है।
एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर में 2019 हत्या की 153 वारदातें हुई थी जबकि 2020 में बढ़कर यह संख्या 175 हो गई। मोतिहारी में भी बदमाश बेखौफ होकर हत्या की वारदातों को अंजाम देते रहे। हत्या की घटनाओं में उत्तर बिहार में सबसे अधिक 40 फीसदी की वृद्धि मोतिहारी जिले में दर्ज की गई है। इस जिले में 2019 में 110 लोगों की हत्या की गई जबकि 2020 में यह आंकड़ा बढ़कर 154 हो गया। बलात्कार की घटनाओं को अंजाम देने में सीतामढ़ी ने सभी जिलों को पीछे छोड़ दिया। बलात्कार की वारदातों में यहां सबसे अधिक लगभग 60 फीसदी का इजाफा हुआ।
वर्ष 2019 में रेप के 22 मामले थे जबकि 2020 में यह बढ़कर 57 हो गए। जारी रिपोर्ट का अवलोकन कर जिलों में पुलिस अधिकारी अपराध नियंत्रण की नई रणनीति बना रहे हैं।
मुजफ्फरपुर में 2020 में 12,537 संज्ञेय अपराध
मुजफ्फरपुर में 2019 की अपेक्षा 2020 में संज्ञेय अपराध में कमी आयी। 2019 में कुल 14, 340 केस दर्ज किये गए। 2020 में यह संख्या घटकर 12,537 हो गई । हालांकि दरभंगा में संज्ञेय अपराधों की संख्या बढ़ी है। पिछले साल की तुलना में 2020 में 4.66 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है। इस संबंध में तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार ने कहा कि एनसीबी की रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। साथ ही पुलिस को आवश्यक निर्देश जारी किए जा रहे हैं ताकि सभी ढंग के अपराधों को कम किया जा सके।
हत्या के मामले
जिला 2019 2020
मोतिहारी 110 154
बगहा 38 35
बेतिया 77 74
मुजफ्फरपुर 153 175
वैशाली 153 126
सीतामढ़ी 73 82
शिवहर 11 13
दरभंगा 71 71
संज्ञेय अपराध
जिला 2019 2020
मोतिहारी 13, 398 13, 323
बगहा 2, 47 3, 008
बेतिया 6324 7525
मुजफ्फरपुर 14, 340 12, 537
वैशाली 8, 450 7,960
सीतामढ़ी 7059 6745
शिवहर 1245 1661
दरभंगा 6641 6951
Source : Hindustan
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏