पूर्व मेयर समीर कुमार की तीसरी पुण्यतिथि गुरुवार को है। इस अवसर पर नगर निगम परिसर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन समीर फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है।
बता दें कि बाइक सवार दो अपराधियों ने 23 सितंबर 2018 की शाम एके 47 से उनकी व उनके कार चालक की हत्या कर दी थी। मामले में हत्यारे की पहचान शंभू-मंटू गिरोह से जुड़े गोविंद चौधरी और सुजीत कुमार के रूप में हुई थी। पुलिस छानबीन के अनुसार समीर की हत्या जमीन की बड़ी डीलिंग के विवाद में हुई थी। इसमें पुलिस ने अब तक 8 लोगों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दायर की। एक प्रॉपर्टी डीलर के विरुद्ध पुलिस जांच लंबित चल रही है। नगर थानेदार ओमप्रकाश इस कांड के आईओ हैं। बीते एक साल में इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏