असम के दरांग इलाके से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। यहां पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें 2 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। वहीं 9 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स अधमरी हालत में जमीन पर पड़ा हुआ है। उस पर एक फोटोग्राफर बेरहमी से कूद रहा है और उसे मार रहा है। बताया जा रहा है कि शख्स पुलिस फायरिंग में घायल हुआ और मरणासन्न स्थिति में था। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
(चेतावनी: इस स्टोरी में लगे ट्वीट में जो वीडियो है, उसमें विचलित करने वाली हिंसा है. कृपया अपने विवेक से निर्णय लेकर ही वीडियो देखें.)
What protocol orders firing to the chest of a lone man coming running with a stick @DGPAssamPolice @assampolice ? Who is the man in civil clothes with a camera who repeatedly jumps with bloodthirsty hate on the body of the fallen (probably dead) man? pic.twitter.com/gqt9pMbXDq
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) September 23, 2021
दरअसल असम पुलिस दरांग के एक इलाके में अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए एक अभियान चला रही है। ग्रामीणों पर अवैध कब्जे का आरोप है। सोमवार से चलाए गए अभियान में अब तक 800 परिवारों को यहां से हटाया जा चुका है। गुरुवार को हुई झड़प में 2 नागरिक की मौत हो गई जबकि पुलिस के 9 जवान घायल हुए। पुलिस ने ग्रामीणों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और फायरिंग का सहारा लिया।
https://twitter.com/thenameis_Mr__J/status/1441011534008754182
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर फेंके पत्थर
दरांग एसपी सुशांत बिस्वा सरमा ने बताया, ‘वे लोग (प्रदर्शनकारी) पत्थरबाजी कर रहे थे और पुलिस जवानों पर हमला किया था। 9 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में जानकारी ले रहा हूं।’
Bijoy Bonia, the photographer who was jumping on the dead body of the Assamese farmer, was hired by the district administration to videograph the evacuation.
IPC 297 dictates that he should be charged with ‘indignity to human corpse’ & should spend 1 yr in jail. pic.twitter.com/wHVDM4yrqW
— Jas Oberoi | ਜੱਸ ਓਬਰੌਏ (@iJasOberoi) September 23, 2021
He should be thrown into the jail for such a barbaric act. @assampolice#Assam#ArrestBijoyBania @SPK_TNCC @NitinRaut_INC @INCTamilNadu @INC_TNSCDEPT @INCSCDept pic.twitter.com/fg2aDMkLzC
— Harris Muthanandam ஹாரிஸ் முத்தானந்தம் (@HarrisSsrr) September 23, 2021
800 परिवार हुए बेघर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, असम सरकार ने दरांग जिले के ढोलपुर गोरुखुटी गांव में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया था। करीब 800 परिवार बेघर हो गए। सरकार की ओर से दावा किया गया कि यहां लोग अवैध अतिक्रमण करके रह रहे थे। इनमें से ज्यादातर पूर्वी बंगाल मूल के मुसलमान थे।
Haunted by that civil clothes camera guy. @AmitShah called Bengali-descent Muslims “termites” not humans – a sign to men like him that it’s ok to let his inner monster out. He’s high on xenophobia, that’s why he is getting such pleasure from every leap on the fallen man.
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) September 23, 2021
Currently in Sipajhar, taking stock of the ground situation.
The cameraman who was seen attacking an injured man in a viral video has been arrested.As per wish of Hon. CM @himantabiswa I have asked CID to investigate the matter.
Cameraman Bijoy Bonia is in @AssamCid 's custody.— DGP Assam (@DGPAssamPolice) September 23, 2021
कौन है ये कैमरामैन?
इंडिया टुडे के असम के रिपोर्टर मनोज दत्ता के मुताबिक, इस कैमरामैन का नाम है बिजय शंकर बनिया. उन्होंने बताया कि बिजय दरांग जिले का ही एक प्राइवेट कैमरापर्सन है. वो किसी मीडिया संस्थान से नहीं जुड़ा है. मनोज दत्ता ने कहा,