मुजफ्फरपुर : कच्ची-पक्की स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम से चोरी के बाद सदर थानाध्यक्ष ने रात्रि गश्ती में तैनात पुलिस पदाधिकारी को जमकर फटकार लगाई। कहा कि गश्ती के नाम पर खानापूरी नहीं चलेगी। पुलिस जीप से उतरकर कभी चेक करने की कोशिश करें। उन्होंने गश्ती में लापरवाही देख वरीय अधिकारी को संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध रिपोर्ट भेजने की बात कही।
एटीएम में गार्ड नदारद, रात भर खुला रहता शटर : एटीएम की सुरक्षा को लेकर बैंक का विशेष ध्यान नहीं है। बताया गया कि एक एजेंसी के माध्यम से एटीएम की सुरक्षा कराई जाती है। एजेंसी के कर्मी विवेक सिंह ने पुलिस को बताया कि एटीएम के मेंटनेंस का काम उनकी कंपनी को दिया गया है। हर दिन सफाईकर्मी सफाई कर चले जाते हैं। रात दस बजे में एटीएम का शटर बंद कर दिया जाता है। इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि एटीएम रात भर खुली रहती है। न तो कोई सुरक्षा गार्ड रहता है और न ही रात में कभी एटीएम का शटर बंद रहता है।
पूर्व में इसी एटीएम में कैश डालने के दौरान हुई थी लूट : करीब दो साल पूर्व इसी एटीएम में कैश डालने के दौरान लूट की घटना हुई थी। मामला दर्ज कर जांच चली। मगर कामयाबी नहीं मिली। बता दें कि जिस दिन एटीएम में लूट की घटना हुई थी। उस दिन मुख्यमंत्री व डीजीपी शहर में थे। इसके बावजूद अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया था।
कई एटीएम को बनाया गया निशाना : दो साल के अंदर शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में चार एटीएम को निशाना बनाया गया। अहियापुर में भी गत साल एक एटीएम को निशाना बनाया गया था। इसी तरह कच्ची-पक्की में भी एक बैंक की एटीएम में तोड़फोड़ की गई, मगर कैश निकालने में चोरों को कामयाबी नहीं मिली। भगवानपुर में भी एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया, मगर कैश सुरक्षित रहा।
Source : Dainik Jagran
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏