आज जारी हुए 65वीं BPSC के फाइनल रिजल्ट में अभी आ रही खबर के मुताबिक मुजफ्फरपुर के पताही पंचायत की बेटी सदफ आलम ने 64वीं परीक्षा परिणाम में प्राप्त रिवेन्यू ऑफिसर के पद से बेहतर रैंक लाते हुए SDM का पद पाया है। सदफ ने बिहार प्रशासनिक सेवा में 28 वां रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया।
मुजफ्फरपुर के पताही पंचायत के व्यवसायी मंसूर आलम की पुत्री सदफ की प्रारंभिक शिक्षा मुजफ्फरपुर से ही हुई है, माध्यमिक शिक्षा सदफ ने प्रतिष्ठित वनस्थली विद्यापीठ से की है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी सदफ ने दिल्ली और अलीगढ रह कर की हुई है। सक्रिय राजनिती और जनसेवा में शामिल पताही पंचायत से मुखिया उम्मीदवार माँ जमीला खातून को सदफ आलम अपनी प्रेरणा मानतीं हैं। सदफ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को देते हुए आगे और भी बेहतर करते हुए अपने गांव का नाम रौशन करने का वादा किया है।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा लिंक