दुर्गा पूजा विजयादशमी (दशहरा पर्व) 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए इस वर्ष जिले के प्रमुख स्थलों पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा मूर्ति एवं पंडाल की व्यवस्था की गई है।
15 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मूर्ति विसर्जन विभिन्न नदियों के घाटों एवं तालाबों में किया जाना है। मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान नाव पर क्षमता से अधिक व्यक्तियों के बैठने से नाव के अनियंत्रित हो जाने पर किसी भी अप्रिय दुर्घटना( डूबने व नाव दुर्घटना) के घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
इस संबंध में सुरक्षात्मक पहलुओं के दृष्टिगत सभी अंचल अधिकारी, मुजफ्फरपुर को जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया है कि उक्त तिथियों को जिन घाटों पर मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम प्रस्तावित है वहां पर प्रशिक्षित स्थानीय गोताखोर एवं देसी नावों की नाविक सहित प्रतिनियुक्ति की जाए तथा लाउडस्पीकर से सुरक्षात्मक वह भीड़ प्रबंधन हेतु आवश्यक सूचनाओं/ संदेशों की घोषणा की जाए।
जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमारने टीम कमांडर एनडीआरएफ मुजफ्फरपुर को आदेश दिया है कि उक्त अवधि में दो मोटर बोट के साथ एक टीम के प्रतिनियुक्ति करते हुए अंचल मुशहरी के अखाड़ा घाट, आश्रम घाट एवं अन्य निकटवर्ती क्षेत्रों में पेट्रोलिंग/गश्त करना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त अवधि में दो मोटर बोर्ड के साथ एक टीम की प्रतिनियुक्ति करते हुए अंचल कांटी के संगम घाट ,दादर घाट एवं अन्य निकटवर्ती क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करते रहने का निर्देश एसडीआरएफ के टीम कमांडर को दिया गया है।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी /पश्चिमी मुजफ्फरपुर अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा संबंधित अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति घाटों पर करना सुनिश्चित करेंगे।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏