मुजफ्फरपुर शहर में अगर आपको दुर्गा पूजा में मेला घूमना है तो ये नए रुट जान लें। जिला प्रशासन ने जाम की समस्या को देखते हुए 11 मार्गों पर वनवे यातायात नियम लागू किया है। देर शाम इसकी जानकारी दी गयी। बताया गया की मंगलवार से शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लग जाएगी।
दशहरे को लेकर मुजफ्फरपुर की यातायात व्यवस्था में हुआ परिवर्तन –#Muzaffarpur #DurgaPuja #Traffic pic.twitter.com/ja8L8pnSjJ
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) October 11, 2021
इसके लिए शहर के नौ इंट्री पॉइंट रामदयालु, कच्ची पक्की, गोबरसही, पावर हाउस चौक, बैरिया गोलम्बर, जीरोमाइल चौक, पक्की सराय चौक, मिठनपुरा और अखारघाट पुल के उत्तरी भाग में ड्रॉप गेट बनाया जाएगा। वहीं ट्रैफिक थानेदार ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए SSP जयंतकांत को पत्र भेजकर 50 अतिरिक्त जवानों की मांग की है। बताया गया की सभी वाहन इम्लीचट्टी, महेश बाबू चौक, जुरण छपरा, DM मोड़ होते हुए आएंगी। जबकि शहर से बाहर निकलने के लिए DM मोड़, सरकारी बस स्टैंड होकर निकलेंगी।
इन मार्गों पर रहेगा वनवे
– सिकंदरपुर मोड़ से सरैयागंज टावर
– बड़ी कल्याणी से जवाहर लाल रोड
– करबला से सिकंदरपुर स्टेडियम रोड
– छोटी कल्याणी से बड़ी कल्याणी रोड
– जूरन छपरा से महेश बाबू चौक रोड
– बड़ी कल्याणी से हरिसभा चौक रोड
– जूरन छपरा से इमलीचट्टी रोड
– डीएम अवास चौक से जूरन छपरा रोड
– सरकारी बस स्टैंड से डीएम आवास रोड
– इमलीचट्टी से सरकारी बस स्टैंड रोड
– मस्जिद चौक से इलाइट मोड़ रोड
इन जगहों पर रहेगा चलंत शौचालय
जिला प्रशासन की तरफ से पूजा के दौरान आठ जगहों पर चलंत शौचालय की व्यवस्था रहेगी। इसमे हरिसभा चौक, सरैयागंज अन्नपूर्णा मंदिर के आगे, गोला रोड दुर्गा मंदिर के आगे, छाता चौक के पास, माड़ीपुर चौक के समीप, ब्रह्मपुरा चौक के पास, अघोरिया बाजार और सातपुरा में चलंत शौचालय रहेगा।
Source : Dainik Bhaskar
घाटों पर दो मोटर बोट
DM प्रणव कुमार ने निर्देश जारी किया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान घाटों पर कोई अप्रिय घटना नहीं हो। इसके लिए प्रशिक्षित स्थानीय गोताखोर और देसी नावों के नाविक मौजूद रहेंगे। NDRF कमांडर को आदेश दिया गया की दो मोटर बोट के साथ एक टीम की प्रतिनियुक्ति करते हुए अखारघाट और आश्रम घाट में पेट्रोलिंग करेंगे।
Source : Dainik Bhaskar
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏