मुजफ्फरपुर-बराैनी रेलखंड पर बछवाड़ा से बराैनी तक रेलवे ट्रैक फाेरलेन हाेगा। रेलवे बाेर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद मंत्रालय ने भी आवंटन दे दिया है। अगले माह से कार्य शुरू हाेने की उम्मीद है और इसके पूरे हाेने में दाे साल लगने का अनुमान है। ट्रैक फाेरलेन हाे जाने से इस रेलखंड पर ट्रेनाें का परिचालन सुगम हाे जाएगा।

करीब 15 मिनट बचेंगे। साेनपुर मंडल के एडीआरएम-1 ने बताया कि इसके बनने से बराैनी से मुजफ्फरपुर आने-जाने वाली ट्रेनाें के लिए अलग ट्रैक हाे जाएगा। अभी दाे लाइन हाेने से बछवाड़ा में शाहपुर पटाेरी हाेकर गुजरनेवाली ट्रेनाें की क्राॅसलाइन के कारण परेशानी हाेती है। एक साथ दाेनाें ओर से ट्रेन आने से आउटर सिग्नल पर राेकना पड़ता है।

तीन माह में बनेंगे दाे नए प्लेटफाॅर्म

जंक्शन का जायजा लेने के दाैरान साेमवार काे एडीआरएम ने सर्कुलेटिंग एरिया में नए यूरिनल निर्माण में लेट हाेने, एसी वेटिंग हाॅल में एसी नहीं चलने, बाथरूम में गंदगी देख नाराजगी जताई। कहा- यात्री सुविधाओं में काेताही पर कार्रवाई की जाएगी। कहा- पूर्व में दिए गए निर्देशाें का भी अनुपालन नहीं हुआ।

जंक्शन पर दाे नए प्लेटफाॅर्म के निर्माण में हाे रही देरी पर नाराजगी जताते हुए कार्यकारी एजेंसी काे शीघ्र पूरा करने काे कहा। उन्हाेंने बताया कि अभी जाे कार्य की स्थिति है इससे कम से कम 3 माह और लगेंगे। इस माैके पर सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद, स्टेशन डायरेक्टर मनाेज कुमार, एसएस सुधीर सिंह, RPF इंस्पेक्टर पीएस दूबे आदि उपस्थित थे।

Source : Dainik Bhaskar

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

krishna-motors-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *