ड्रग्स पार्टी के करने के आरोप में घिरे बॉलीवुड के किंगखान कहे जाने वाले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनसे संबंधित मामले पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख और आर्यन के समर्थन में उतरे हैं. इसी क्रम में बिहार बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने शाहरुख का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि आर्यन को केवल इसीलिए टारगेट किया जा रहा है, क्योंकि वे शाहरुख खान के बेटे हैं.
जातिवाद का एंगल देना सही नहीं
अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ” इस मुद्दे पर इंडस्ट्री में कोई आगे नहीं आना चाहता. सब सोचते हैं कि उनका मुद्दा है, तो वो ही निपटें. ये पूरी इंडस्ट्री डरे-सहमे लोगों से भरी पड़ी है. जैसे हम गोदी मीडिया कहते हैं, ठीक उसी तरह ये गोदी कलाकार हैं.”
इकनोमिक टाइम्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जाति के कारण शाहरुख खान और आर्यन को टारगेट किया जा रहा ये कहना सही नहीं होगा. लेकिन कुछ लोगों ने अब इस मुद्दे पर बोलना शुरू कर दिया है, जो सही नहीं है. सभी भारतीय एक समान हैं और संवैधानिक तौर पर सभी को एक जैसे अधिकार प्राप्त हैं.
लोगों को किया जाता है टारगेट
क्या शाहरुख की वजह से आर्यन को टारगेट किया जा रहा है, इस सवाल का जवाब देते उन्होंने कहा, ” निश्चित तौर पर आर्यन को इसी वजह से टारगेट किया जा रहा है. और भी नाम हैं, लेकिन कोई उनपर बात नहीं कर रहा. पिछली बार जब ऐसा हुआ था तब दीपिका पादुकोण के नाम को बहुत ज्यादा हाईलाइट किया गया था. जबकि और भी नामचीन लोगों के नाम शामिल थे. लेकिन ध्यान सबका उन्हीं पर था.”
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा लिंक