नवरात्रि के पावन महीने में नवमी के अवसर पे बड़कागांव मानसरोवर चौक पे रामनारायण चौधरी व जयनारायण चौधरी सहित दुर्गा पूजा समिति के तरफ से भंडारा का आयोजन किया गया। आपकों बता दे की बड़कागांव इस वर्ष मां दुर्गा के पूजा के 50 वा वर्ष बड़ी धूम धाम से मना रहा है।
वही भंडारा में मुख्य रुप से सुनील जायसवाल, संजीत जायसवाल, सुमित कुमार सहित पूजा समिति के कई सदस्य मौजूद रहे।