कुछ मिनटों की बारिश से रविवार को मोतीझील, स्टेशन रोड, तिलक मैदान रोड व गोशाला रोड समेत कई इलाके फिर से जलमग्न हो गए। फेस्टिवल सीजन के बीच बाजारों में जलजमाव होने से व्यवसायी परेशान दिखे। बाजारों के अलावा गली व मोहल्लों की स्थिति भी नारकीय हो गई है। नाला उफनाने के बाद पानी घरों में घुस गया।
मिठनपुरा की बैंकर्स कॉलोनी, लक्ष्मी नारायण कॉलोनी, कालीबाड़ी रोड, चतुर्भुज स्थान मंदिर रोड, बीबीगंज, गांधी नगर, बालूघाट व गोलाबांध रोड आदि इलाकों में परेशानी बढ़ गई है। मोतीझील के व्यवसायी प्रिंस कुमार ने बताया कि दिवाली-छठ को लेकर व्यवसाय पटरी पर लौटने लगा है। अब फिर से सड़कें डूबने से बिक्री प्रभावित होगी। वहीं, नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर नालों की सफाई होने से शहर को जलजमाव से निजात मिल गया था। बारिश से पुन: सड़कों पर पानी भर गया है। जल्द पानी निकासी कराई जाएगी।
Source : Hindustan
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏