मुजफ्फरपुर। गायघाट के मैठी टोल प्लाजा के समीप से ऑटो पर सवार होकर मुजफ्फरपुर के जीरो माइल के लिए निकले राजापाकड़ निवासी कृष्ण कुमार शर्मा (68) बुधवार को रास्ते से गायब हो गए। देर रात ना ही गांव लौटे ना ही जीरो माइल। इस संबंध में परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
इनके बारे में कोई जानकारी मिले तो इस नंबर पर संपर्क करें 93543 51292
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏