उत्तर बिहार के बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही बैरिया बस स्टैंड अंतरराज्यीय हाेगा। बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी मिशन ने ली है। तकरीबन 120 करोड़ रुपए लागत से बस स्टैंड को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। शुक्रवार को बैरिया बस पड़ाव समिति की बैठक नहीं हाे पाने से डीपीआर का काम तय नहीं हाे पाया। लेकिन, नगर आयुक्त और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि स्टैंड को आधुनिक बनाने के लिए जल्द डीपीआर फाइनल हाेगी।

उल्लेखनीय है कि 8.2 एकड़ एरिया में स्थित बस स्टैंड में रेलवे जंक्शन की तरह यात्रियों को एस्कलेटर और डॉरमेट्री की सुविधाएं मिल सकेंगी। बस ड्राइवर्स के लिए भी अलग डॉरमेट्री बनेगा। स्मार्ट सिटी मिशन मुजफ्फरपुर के मुख्य महाप्रबंधक राजेश सिन्हा के अनुसार यह उत्तर बिहार का सबसे बेहतर बस अड्डा बनेगा। यहां बसों के ठहराव के साथ कार पार्किंग की भी सुविधा हाेगी। सीएनजी स्टेशन और इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट हाेंगे। दो बिल्डिंग्स में से एक चार और एक दो मंजिल की हाेगी। चार मंजिले भवन के नीचे कार पार्किंग बनेगी। ग्राउंड फ्लोर में कंट्रोल हाेगा। साथ ही एटीएम बुकिंग काउंटर और अन्य यात्री सुविधाएं हाेंगी। बस एजेंट के लिए इसमें अलग-अलग जगह हाेगी।

इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे 130 करोड़ रुपये

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बैरिया में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल के निर्माण की कवायद तेज कर दी गई है। इसके लिए डीपीआर बनाने का काम अंतिम दौर में है। इसके निर्माण पर 130 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। पहले बस टर्मिनल का निर्माण इमलीचट्टी रोड स्थित सरकार बस स्टैंड में होना था, लेकिन बाद में केंद्र सरकार द्वारा बैरिया को स्मार्ट सिटी एरिया में शामिल करने की स्वीकृति देने एवं बैरिया बस पड़ाव स्थल समिति की सहमति मिलने के बाद टर्मिनल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया था। परियोजना के तहत 7.86 एकड़ जमीन पर सवा सौ करोड़ रुपये से टर्मिनल को विकसित किया जाएगा। पहले इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल का निर्माण इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड में होना था। इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा 123.74 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई, लेकिन बाद में इसका निर्माण बैरिया बस स्टैंड में करने का निर्णय लिया गया। बैरिया बस स्टैंड का इलाका स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया में नहीं रहने के कारण परेशानी हो रही थी। मार्च में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी एरिया के विस्तार को जो प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजी गई थी उसमें बैरिया बस स्टैंड को शामिल किया गया था। स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि डीपीआर का निर्माण अंतिम चरण में है। इसको लेकर शुक्रवार को बैठक बुलाई गई थी। कुछ कारणों से आगे बढ़ा दी गई है।

टर्मिनल में यात्रियों को मिलेंगी सभी तरह की सुविधाएं

टर्मिनल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यात्रियों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। टर्मिनल भवन, वाहनों के लिए पार्किंग स्थल, यात्री लाउंज, फूड कोर्ट, क्लॉक रुम, ई-वाहन चार्जिग प्वाइंट, एकीकृत सूचना प्रबंधन प्रणाली और कमर्शियल कांप्लेक्स विकसित किया जाएगा।

Source : Dainik Bhaskar

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

krishna-motors-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *