गैस पाइपलाइन के लिए शहर में 15 जगहों पर डीआरएस (डिस्ट्रिक्ट रेगुलेटिंग स्टेशन) स्थापित किये जायेंगे। इसके लिए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के पाइपलाइन प्रोजेक्ट की टीम ने जगहों को चिह्नित कर लिया है।
डीआरएस सरकारी परिसरों की खाली जगहों पर स्थापित किये जायेंगे। डीआरएस में गैस वितरण नेटवर्क स्थापित किया जायेगा। बरौनी से गैस डीआरएस में पहुंचेगी। इसके बाद डीआरएस सेंटर से मोहल्लों स्थित घरों में पाइपलाइन गैस की आपूर्ति की जायेगी। पाइपलाइन प्रोजेक्ट की ओर से जमीन से संबंधित विभागों व कार्यालयों से अनुमती ली जा रही है। काम में तेजी लाने के लिए पाइपलाइन प्रोजेक्ट ने नगर निगम से संपर्क किया है। शहर में चल रही नल जल योजना के लिए खोदे गए गढ्डे में पीएनजी का पाइप बिछाने की तैयारी की जा रही है। प्रोजेक्ट से जुड़े कंस्लटेंट के प्रतिनिधि अखिलेश भारद्वाज ने बताया कि शहर में पाइप बिछाने के साथ डीआरएस स्थापित करने के लिए तेजी से जरूरी तैयारी की जा रही है।
● बैरिया, गोबरसही आदि इलाकों में सरकारी जमीन पर बनेंगे डीआरएस
● डिस्ट्रिक्ट रेगुलेटिंग स्टेशन के जरिये मार्च
● इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड
● एलएस कॉलेज परिसर
● बैरिया स्थित बस स्टैंड
● सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम
● गोबरसही स्थित साइंस कॉलेज परिसर
● बेला स्थित बियाडा परिसर
● ब्रह्मपुरा स्थित एमआईटी
● चंदवारा
● मालीघाट
● मिठनपुरा
● अहियापुर
● रामदयालुनगर
● सरैयागंज इलाके में
मार्च तक लोगों को पीएनजी पहुंचाने की तैयारी
मार्च तक लोगों के घरों में पाइपलाइन से गैस पहुंचने की तैयारी चल रही है। इसके लिए बेला व आसपास के इलाकों में कार्य चल रहा है। बेला में डीआरएस के लिए बियाडा की ओर से जमीन आवंटित की जा चुकी है। शहर में प्रोजेक्ट पर 250 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे। पहले चरण में एक लाख लोगों को कनेक्शन दिया जायेगा। इसके लिए सर्वे चल रहा है।
Source : Hindustan
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏