जिले के कुढ़नी प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए आज वोट डाले जायेंगे। यहां की कुल 37 पंचायतों में चुनाव के लिए 524 बूथ बनाये गए हैं। 1155 पदों के लिए होने जा रहे चुनाव में 4346 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। जिले के सबसे अधिक सीट वाले इस प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के पांच पद हैं तो मुखिया के 37 पदों पर चुनाव होने हैं। शनिवार को मतदानकर्मियों को सामान देते हुए उन्हें बूथों पर रवाना कर दिया गया है।
जिला प्रशासन ने कुढ़नी प्रखंड में पंचायत चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली है। चुनाव नियंत्रण के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गए हैं। साथ ही सभी 37 पंचायतों के लिए करीब डेढ़ सौ दंडाधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है। प्रत्येक दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
24 अक्टूबर को चुनाव के बाद इसकी मतगणना 26 अक्टूबर को अहियापुर स्थित बाजार समिति में होगी, जहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं। जिले में चौथे चरण के चुनाव के लिए स्टैटिक, जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा उड़न दस्ते को कमजोर वर्ग के मतदाताओं के टोले की निगरानी का आदेश दिया गया है।
Source : Hindustan
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏