जिले की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए एक नवंबर से आवेदन लिए जाएंगे। इसके अलावा वोटर लिस्ट से नाम हटाने एवं किसी तरह के संशोधन को लेकर भी आवेदन जमा किए जा सकेंगे। 30 नवंबर तक ये आवेदन लिए जाएंगे। इसके अलावा सात और 21 नवंबर को जिले के सभी बूथों पर सुबह दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। यहां भी आवेदन जमा किए जाएंगे। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी व डीएम प्रणव कुमार ने आदेश जारी किया है।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जारी आदेश में डीएम ने पर्याप्त संख्या में प्रारूप उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकें। इसके अलावा इसके लिए प्रशिक्षण, राजनीतिक दलों के साथ बैठक आदि करने का निर्देश दिया गया है। दिव्यांग मतदाताओं को अलग से चिह्नित करने को भी कहा गया है।
महत्वपूर्ण तिथियां
- प्रारूप का प्रकाशन : एक नवंबर 2021
- दावा एवं आपत्ति लेने की तिथि : एक से 30 नवंबर 2021
- विशेष शिविर का आयोजन : सात व 21 नवंबर 2021
- दावा एवं आपत्ति का निष्पादन : 20 दिसंबर 2021
- मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन : पांच जनवरी 2022
पुनरीक्षण में बीएलओ के किए गए कार्य की होगी जांच, पदाधिकारी करेंगे सत्यापन
मतदाता सूची पुनरीक्षण में बीएलओ द्वारा किए गए कार्य की जांच होगी। उससे वरीय पदाधिकारी इसका सत्यापन करेंगे। आयोग के निर्देश पर पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दे दी गई है। बीएलओ सुपरवाइजर पांच प्रतिशत कार्य की जांच करेंगे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी एक प्रतिशत कार्य की जांच करेंगे। इसके अलावा वे सर्वाधिक नाम जोड़ने व हटाने वाले 20 बूथों की मतदाता सूची की भी जांच करेंगे। वहीं निर्वाची पदाधिकारी 10 प्रतिशत कार्य की जांच करेंगे। नाम जोड़ने के लिए प्रारूप छह, हटाने के लिए सात एवं संशोधन के लिए आठ भरना है।
नवंबर तक दे सकते आवेदन, सात और 21 को लगाए जाएंगे विशेष शिविर, वोटर लिस्ट से नाम हटाने एवं किसी तरह के संशोधन के लिए दे सकते आवेदन
Source : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)