शास्त्रीय संगीत और कई लोकभाषाओं की जानी मानी गायिका मैथिली ठाकुर के गानों में छठ पूजा गीत और कजरी गीत मुख्य रूप से शामिल है. मैथिली द्वारा गाए लोकगीत और भजन को भी काफी पसंद किया जाता है. इस बीच उनका नया छठ गीत ‘चाननहि काठ केर नैय्या’ रिलीज हुआ है, जो खूब पसंद किया जा रहा है. गाने को इस बार छठ पूजा पर खूब सुना जाएगा. गाने को सुनने के बाद ऐसा लगता है कि मानो आज और अभी ही महापर्व छठ की शुरुआत हो गई हो.
‘चाननहि काठ केर नैय्या’ गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. मैथिली के साथ कुछ महिलाएं भी नजर आ रही है औऱ हमेशा ही की तरह हर गाने में उनके सहयोगी दोनों भाई ऋषभ ठाकुर और अयाची ठाकुर भी इन गाने में दिखाई दे रहे हैं. ‘चाननहि काठ केर नैय्या’ वाकई बेहद खूबसूरत है.
बता दें कि मैथिली ठाकुर का पूरा परिवार संगीत के काफी शौकीन हैं. उनके पिता रमेश ठाकुर लोकप्रिय संगीतकार है और दोनों भाई ऋषभ ठाकुर और अयाची ठाकुर भी गाना गाते और संगीत देते हैं. बचपन से ही मैथिली संगीतमय माहौल में पली बढ़ी है, जोकि उसकी आवाज में देखने को मिलता है.
बता करें छठ पूजा की तो कार्तिक मास के शुल्क पक्ष की षष्ठी तिथि से महापर्व छठ की शुरुआत होती है. नहाय खाय, खरना, अर्घ्य के साथ चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में खूब भक्ति भाव और रौनक देखने को मिलती है. इस साल छठ पूजा 8 नवंबर 2021 से शुरू हो रहा है जोकि 11 नवंबर को समाप्त होगा. आस्था, भक्ति और श्रद्धा के कारण महापर्व छठ देश और दुनिया में लोकप्रिय है.
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)