मुज़फ्फरपुर। आज स्थानीय क्लब रोड, मिठनपुरा में देश की प्रसिद्ध मिठाई ‘हाउस ऑफ बीकानेर’ के स्टोर का उद्घाटन बिहार के भू राजस्व मंत्री राम सूरत राय के द्वारा फ़ीता काटकर सम्पन्न हुआ।

house-of-bikaner-in-muzaffarpur

उद्घाटन समारोह का उद्घाटन के उपरांत मंत्री राम सूरत राय ने ब्रांड की क्वालिटी की प्रशंसा करते हुये कहा की मुझे विश्वास है कि हाउस ऑफ बीकानेर समाज के सभी वर्गों और सभी आयु समूहों के ग्राहकों के स्वाद को संतुष्ट करेगा।त्योहारों के मौके पे बीकानेर कि प्रसिद्ध मिठाईयो के लिए अब लोगो को अपनी लालसा दबाने की जरूरत नहीं होगी। स्वादिष्ट मिठाई, बेकरी से लेकर केक, नमकीन या फिर बीकानेर की स्वादिस्ट मिठाईयां, सब कुछ ‘हाउस ऑफ बीकानेर’ में उपलब्ध है।

house-of-bikaner-in-muzaffarpur

शेखर सिग्नेचर ग्रुप वेंचर्स कंपनी के फाउंडर एंड सीईओ हिमांशु शेखर ने बताया कि ‘हाउस ऑफ बीकानेर’ नाम की मिठाई की श्रींखला मिठास और देशी परंपरा का वर्णन करता है जो राजस्थान के शाही घरों के युग में एक सदी से भी अधिक समय से चली आ रही है।“इस स्टोर का उद्घाटन हमने दिवाली के ठीक दो दिन पहले किया है ताकि मुजफ्फरपुर के लोग आने वाले त्योहार को हाउस ऑफ़ बीकानेर के साथ मीठा बनाये और आनंद उठायें। ग्रूप के को-फाउंडर संगीता, ऑपरेशन हेड सुधांशु शेखर, शीतांशु शेखर, दिव्यांशु शेखर ने भी स्टोर के विशेषताओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को दी।

house-of-bikaner-in-muzaffarpur

house-of-bikaner-in-muzaffarpur

इस अवसर पर जदयू विधायक पंकज कुमार मिश्रा, मुज़फ़्फ़रपुर विधायक विजेन्द्र चौधरी, भाजपा के पूर्व विधायक व प्रदेश महामंत्री बेबी कुमारी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व उप महापौर विवेक कुमार, भाजपा नेता देवी लाल, भाजपा ज़िलाध्यक्ष रंजन कुमार, बिहार ट्रांसपोर्ट फ़ेडरेशन अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, भाजपा महामंत्री मनोज तिवारी, सचिन कुमार, धर्मेंद्र साबु, भाजपा किसान मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष उमेश पांडेय, अशोक शर्मा, प्रो० अरूण कुमार सिंह, प्रमुख व्यवसायी बब्बू वर्मा सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

house-of-bikaner-in-muzaffarpur

इस अवसर पर शहर के काफी सारे व्यवसायी एवं गण्यमान व्यक्ति उपस्थित रहें और लोगो ने हाउस ऑफ़ बीकानेर की स्वादिस्ट मिठाईयो का लुफ्त उठाया।

house-of-bikaner-in-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *