गोबरसही-भगवानपुर के बीच हाईवे के सर्विस लेन को सदर थाने के कब्जे से मुक्त कराने के लिए गोबरसही और भिखनपुरा में जमीन की तलाश हाे रही है। सदर थानेदार ने मुशहरी के सीअाे से जमीन चिह्नित कर एनओसी मांगा है, ताकि सर्विस लेन से जब्त गाड़ियों को शिफ्ट किया जा सके। उल्लेखनीय है कि गोबरसही में राज्य सरकार और सेना की भी जमीन है। सदर थाने से महज एक किलोमीटर दूर हाईवे किनारे होने से पुलिस की पसंद यही जगह है। भिखनपुरा में भी सरकारी जमीन है। लंबे समय से मैनेजमेंट कॉलेज की जमीन पर चल रहे सदर थाने की जब्ती गाड़ियाें के कारण गोबरसही-भगवानपुर के बीच हाईवे की सर्विस लेन पर अतिक्रमण है। यहां 30 से ज्यादा दुर्घटनाग्रस्त वाहन डंप हैं।
सर्विस लेन खाली करने का आदेश
सदर पुलिस पहले जो गाड़ी जब्त करती थी, उसे बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज के सामने रखती थी। वह जगह भर जाने के बाद थाने के सामने सर्विस लेन पर गाड़ियां रखी गई हैं। सदर थानेदार काे अविलंब सर्विस लेन खाली करने काे कहा गया है। इसके लिए एक-दो जगह जमीन भी देखी गई है। जल्द परेशानी दूर हाेगी। – जयंत कांत, एसएससी
Source : Dainik Bhaskar
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)