जिले के हाईवे से सटे इलाके में शराब धंधेबाजों का बड़ा ङ्क्षसडिकेट काम कर रहा है। इनके माध्यम से ही मिलावटी शराब बनाने का भी धंधा चल रहा है। दूसरे प्रदेशों से खेप मंगवाने के बाद स्थानीय स्तर पर भी शराब बनाने का धंधा हो रहा है। मिलावटी शराब बनाने में स्प्रिट व मिथिनाल समेत अन्य केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इसके कारण ही जहरीली शराब की घटनाएं हो रही हैं। हालांकि अधिकारिक रूप से इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा रहा।
पुलिस अधिकारियों की तरफ से सिर्फ इतना ही कहा जा रहा कि शराब के धंधे से जुड़े ङ्क्षसडिकेट को ध्वस्त करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है। ये टीम सूचना संग्रह कर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि पश्चिमी इलाके पूर्व से शराब धंधेबाजों के लिए सेफ जोन है। इन दिनों हाईवे से सटे इलाके स्प्रिट व मिथिनाल धंधेबाजों के सेफजोन बन गए हैं। इन इलाकों के धंधेबाज सक्रिय होकर काम कर रहे हैं। बता दें कि कांटी में जहरीली शराब की घटना के कुछ महीने पूर्व तत्कालीन पश्चिमी एएसपी के नेतृत्व में कांटी इलाके से भारी मात्रा में स्प्रिट जब्त की गई थी। इस दौरान आधा दर्जन धंधेबाजों को पकड़ा गया था। पूछताछ में पता चला था कि मिलावटी शराब तैयार करने को ही स्प्रिट मंगवाया गया था। दसरी ओर गत दिनों बेतिया पुलिस ने शराब के बड़े ङ्क्षसडिकेट से तार जुडऩे के बाद सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में छापेमारी की थी। इसमें दिघरा से एक बड़े घराने से ताल्लुक रखने वाले एक आरोपित को उठाया गया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि शराब के धंधे से उक्त व्यक्ति जुड़ा है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि दिघरा-शेरपुर, बेला व नारायणपुर इलाके से बड़े पैमाने पर मिथिनाल का धंधा किया जा रहा है। पूर्व की इन घटनाओं को देखते हुए हाल के दिनों में बेतिया में जहरीली शराब से मौत की घटना के बाद फिर से वहां की पुलिस ने जिले के अधिकारियों से इस दिशा में संपर्क किया है। कहा जा रहा कि ज्यादातर धंधेबाज इन इलाकों से जुड़े है। बताया जा रहा कि हाइवे किनारे विभिन्न जगहों पर जाने वाली टैंकरों से इथेनाल व मिथिनाल की चोरी की जाती है। इस धंधे में स्थानीय कुछ दबंग व शराब के धंधेबाज शामिल है। कहा जा रहा कि मिथिनाल का इस्तेमाल धंधेबाज शराब बनाने में कर रहे हैं। इसके कारण ही जहरीली शराब के पीने से मौत की घटनाएं हो रही हैं। एफएसएल जांच रिपोर्ट के बाद ही असलियत का पता चल पाएगा। बहरहाल पुलिस सभी ङ्क्षबदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।
Source : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)