उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में पीएम मोदी, सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं. सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ जो तस्वीर शेयर की है, उसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करक, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है.’

क्या हैं इस तस्वीर के मायने?

– ये सिर्फ तस्वीर नहीं, बल्कि आगे की रणनीति है. प्रधानमंत्री को अब ये कहने की जरूरत नहीं कि उत्तर प्रदेश के चुनाव का चेहरा कौन होगा. इसके साथ ही ये भी साफ हो गया कि अगले चुनाव में एक बार फिर मोदी-योगी की जोड़ी सबके सामने होगी.

– ये तस्वीर सिर्फ उत्तर प्रदेश के चुनाव में 2022 के मुख्यमंत्री के चेहरे को ही नहीं दिखाता बल्कि योगी और मोदी की केमिस्ट्री को भी सामने रखता है. प्रधानमंत्री मोदी का विश्वास मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ पर कितना है, ये भी दर्शाता है.

– इस तस्वीर के जरिए विपक्ष के उन सवालों को भी जवाब देने की कोशिश की गई है जो अक्सर मोदी-योगी के बीच मतभेद की बात उठाते रहे हैं.

– तस्वीर से ये भी साफ हो गया कि  मोदी-योगी की जोड़ी उत्तर प्रदेश में भविष्य की जोड़ी है. चुनाव में योगी सिर्फ चेहरा ही नहीं होंगे बल्कि उत्तर प्रदेश में मोदी के सबसे विश्वासपात्र भी है यह भी तय हो गया.

– पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के दौरान सीएम योगी पीएम मोदी की गाड़ी के पीछे चलते नजर आए थे. इसके बाद अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसा था. आज मोदी-योगी की इस तस्वीर ने उस वीडियो का जवाब भी दे दिया.

सपा ने कहा- तुमसे न हो पाएगा

मोदी-योगी की इस तस्वीर पर समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह यादव ने तंज कसते हुए लिखा कि ‘तुमसे न हो पाएगा.’ उन्होंने लिखा कि यूपी में तो अखिलेश ही आएगा.

कांग्रेस बोली- आप निकल पड़े या निकाला जा रहा

मोदी-योगी की इस तस्वीर पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने तंज कसते हुए कहा कि आप निकल पड़े या निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा, आप निकल पड़े हैं या आप को निकाला जा रहा है ये तो भाजपा, नरेंद्र मोदी जी और समय ही बताएगा. सच ये है कि उत्तर प्रदेश की जो हालत आपने कर दी है उसमें तो ऐसा लगता है कि आपको निकाला ही जा रहा है. जनता ही निकाल देगी. उन्होंने कहा, बेरोजगारी उच्चतम दर पर है, किसानों की समस्याएं उच्चतम दर पर हैं, किसान मारा जा रहा है, महिलाओं का अपमान उच्चतम दर पर है, महिला अपराध उच्चतम दर पर है तो जनता क्या फैसला लेगी? निकालने का ही फैसला लेगी. राजपूत ने कहा कि भाजपा को वोट की चोट देने का मन जनता बना चुकी है.

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *