पीएम नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेकर बड़ा फैसला लिया था. लेकिन अभी भी किसान आंदोलन जारी है और कई जगहों पर बीजेपी के खिलाफ गुस्सा भी साफ देखने को मिल रहा है. अब ये आक्रोश इतना ज्यादा है कि लोग शादी कार्ड पर भी छपवा रहे हैं कि बीजेपी-संघ के लोगों को शादी से दूर रहना है.

शादी कार्ड पर लिखा-BJP- RSS के लोग दूर रहें

ताजा मामला हरियाणा के झज्जर का है जहां पर एक शख्स ने अपनी बेटी की शादी से बीजेपी- JJP और संघ के लोगों को दूर रहने के लिए कह दिया है. सोशल मीडिया पर उस शादी कार्ड की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. इस शख्स का नाम राजेश धनखड़ है जो विश्व जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन रह चुके हैं. एक दिसंबर को उनके घर पर उनकी बेटी की शादी है. उस शादी का उन्होंने कार्ड भी छपवा लिया है. लेकिन सभी की नजर उस कार्ड पर लिखे एक नोट पर जा रुकी है.

wedding card

नोट में लिखा गया है कि 1 दिसंबर को होने वाली शादी में कोई भी भाजपा, जजपा और RSS से जुड़ा व्यक्ति इस शादी समारोह से दूर रहे. अब शादी कार्ड पर छपा ये संदेश ही बता रहा है कि केंद्र सरकार के खिलाफ कुछ वर्गों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है. कृषि कानून जरूर वापस ले लिए गए हैं, लेकिन विवाद जारी है. वैसे किसान भी अभी तक सड़कों पर डटे हुए हैं. उन्होंने अपनी छह मांगे सरकार के सामने रख दी हैं. इसमें भी MSP और किसानों के खिलाफ दर्ज हुए मामले वापस लेना प्रमुखता से बताया गया है.

अभी तक इन मांगों पर सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है,लेकिन किसानों ने अपनी आगे की रणनीति जरूर बना ली है. आज भी कई किसान पंजाब के अलग-अलग शहरों से दिल्ली आने की तैयारी कर रहे हैं. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान भी किसान अपना प्रदर्शन जारी रखने वाले हैं.

Haldiram Bhujiawala, Muzaffarpur - Restaurant

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

hondwing in Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *