शनिवार को छह माह के लिए शहर को नया महापौर मिल जाएगा। पहली नवंबर से खाली पड़े महापौर पद का चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 नवंबर को होना है। चुनाव को लेकर नगर निगम के साथ-साथ शहर की राजनीति चरम पर है। चुनाव में जहां एक ओर महापौर की कुर्सी पर कौन बैठेगा इसका फैसला होगा, वहीं निगम की राजनीति के किंगमेकर का भी निर्णय होगा।
कुर्सी हासिल करने के लिए वार्ड तीन के पार्षद राकेश कुमार एवं वार्ड 46 के पार्षद नंद कुमार प्रसाद साह आमने- सामने हैं। दोनों के बीच सीधा मुकाबला है। राकेश कुमार को जहां उप महापौर मानमर्दन शुक्ला एवं नगर विधायक विजेंद्र चौधरी का साथ मिल रहा है। नंद कुमार प्रसाद साह के साथ एक पूर्व मंत्री हैं। दोनों उम्मीदवार एवं उनके सिपहसलार अंतिम समय में एक दूसरे के खेमे में सेंधमारी की सभी जुगत कर रहे हैं। अंदरखाने से आ रही जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दोनों खेमे अपने समर्थक पार्षदों को अज्ञातवास पर भेज सकते हैं ताकि उनके खेमे में किसी प्रकार की सेंधमारी नहीं हो सके। दोनों खेमे के राजनीतिक आका गुरुवार को पूरे दिन चुनाव रणनीति बनाने में लगे रहे। यहां तक की शादी-विवाह के आयोजन स्थल को भी पार्षदों को गोलबंदी का मंच बनाया जा रहा है। अवकाश पर गए नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय चुनाव की तैयारी को लेकर लौट आए हैं। वे महापौर चुनाव को लेकर सभी आवश्यक कदम को पूरा करने में लग गए हैं।
सेंधमारी के भय से अज्ञातवास पर आज जा सकते हैं पार्षद
दोनों खेमों के राजनीतिक आका पूरे दिन बनाते रहे चुनाव की रणनीति
27 नवंबर को होना है महापौर के खाली पद पर चुनाव, नंद कुमार प्रसाद साह और राकेश कुमार हैं आमने-सामने
Source : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)