प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूपी के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) की आधारशिला रखी। इसके बाद कई भाजपा नेता ने जेवर एयरपोर्ट को लेकर फोटो और वीडियो शेयर करना शुरू दिया। जेवर एयरपोर्ट की फोटो वायरल होते ही इस फोटो का सच भी सामने आ गया।
आपने देखा है कि ये झूठे विज्ञापन भी देते हैं। जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास लिए चीन के एयरपोर्ट की फ़ोटो लगा दी : @priyankagandhi pic.twitter.com/KaohvZ01z6
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) November 27, 2021
हेलो @Anurag_Office, 1-5 sec पे जो फ़ोटो दिखाई गई है वो चीन के बीजिंग शहर में दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। 🙃 https://t.co/YduRJhpDf4
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) November 25, 2021
जेवर एयरपोर्ट की फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करते ही इस फोटो का सच पानी की तरह साफ हो गया। कई मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ही ये फोटो बीजिंग डैक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से मौजूद है।
अब चीन के सरकारी वैश्विक टेलीविजन नेटवर्क के अधिकारी शेन शेवेई ने जेवर एयरपोर्ट के नाम से शेयर की गई फोटो का एक कोलाज शेयर किया। शेन ने कोलाज शेयर कर लिखा- यह हैरानी हुई कि भारत सरकार के अधिकारियों ने चीन बीजिंग डैक्सिंग इंटरनेशन एयरपोर्ट की तस्वीरों का इस्तेमाल अपनी उपलब्धियों के तौर पर पेश किया।
Errr….Shocked to know that Indian government officials had to use photographs of China Beijing Daxing International Airport as proof of their "achievements of infrastructure". 🤦♂️🤦♂️🤦♂️ pic.twitter.com/bfz7M4b8Vy
— Shen Shiwei 沈诗伟 (@shen_shiwei) November 26, 2021
BJP Ministers and Govt. handle also passing off design pics of South Korea's Incheon International Airport as Noida Airport. pic.twitter.com/6rJQU8SpzH
— Shen Shiwei 沈诗伟 (@shen_shiwei) November 27, 2021
विपक्ष बोला- बीजेपी की असली हकीकत फर्जी विकास और फर्जी तस्वीर
सपा नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा था, भाजपा के झूठे कामों की झूठे काम की हर तस्वीर उधार है, फिर झूठा दावा करने वालों की कैसे ‘सोच ईमानदार’ है।
भाजपा के झूठे काम की हर तस्वीर उधार है
फिर झूठा दावा करनेवालों की कैसे ‘सोच ईमानदार’ है। pic.twitter.com/vYBjZw7Lq0— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 25, 2021
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)