मुजफ्फरपुर शुक्रवार को लगातार पांचवीं बार देश के तीन टॉप प्रदूषित शहरों में शामिल रहा। पहले स्थान पर पटना, दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर व दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा। मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा इलाके में हवा में पीएम 2.5 की मात्रा 493 मापी गई। जबकि आनंद विहार में यह स्तर अधिकतम 401 तक गया।
बढ़ते प्रदूषण से शहर वासियों की परेशानी बढ़ने लगी है। शुक्रवार को शहर के तीन अलग-अलग हिस्सों में प्रदूषण की मात्रा अलग-अलग रही। तीनों जगह प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्थिति में देखा गया। ब्रह्मपुरा में जहां अधिकतम पीएम 2.5 की मात्रा 493 व न्यूनतम 207 रही। जिला स्कूल क्षेत्र में पीएम 2.5 की यह मात्रा अधिकतम 379 व न्यूनतम 224 रही। कंपनीबाग में पीएम 2.5 अधिकतम 428 व न्यूनतम 183 रही।
प्रदूषण घटाने के लिए तीन एजेंडों पर काम करेगा निगम
नगर निगम की 23 दिसम्बर को होने वाली सशक्त स्थायी समिति की बैठक के एजेंडे में इसबार प्रदूषण को शामिल किया गया है। समिति में प्रदूषण स्तर को कम करने के उपायों को लागू करने पर मुहर लगायी जाएगी। मेयर राकेश कुमार पिंटू ने बताया कि प्रदूषण कम करने के हमारे पास बेहद कम संसाधन हैं। बालू व मिट्टी की ढंककर ढुलाई व निर्माण क्षेत्र को कवर करने का आदेश पहले से जारी है। अब सड़क पर पानी का नियमित छिड़काव व खाली जमीन पर घास लगाने जैसे सीमित उपाय हमारे पास हैं। वाहनों से निकलने वाले धुएं को भी कम करने पर बैठक में विचार करेंगे।
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)