पुलिस कस्टडी में डान पप्पू देव की मौत पर अब सवाल उठने लगे हैं। पप्पू के चाचा ने सहरसा पुलिस महकमे पर संगीन आरोप लगाते हुए सीएम नीतीश कुमार से जांच की मांग की है। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और पप्पू देव के चाचा शालिग्राम देव ने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत पप्पू को मौत के घाट उतार दिया गया। उसने जरायम की दुनिया छोड़ दी थी। गरीबों की मदद करना शुरू कर दिया था। कइयों गरीब बच्चियों की शादी भी पप्पू ने करवाई। रंजिशन उसकी हत्या कर दी गई और इसे नया रूप दे दिया गया।

latest news saharsa notorious criminal pappu dev dies during police  encounter rjs | Bihar News कुख्यात अपराधी पप्पू देव पुलिस एनकाउंटर के दौरान  पकड़ा गया , हार्ट अटैक से हुई मौत

शालिग्राम देव ने कहा, ‘पप्पू देव की शुरूआत की प्रवृत्ति और अपराध से जुड़ाव, जब सभी चीजों से मुक्त होकर घर पहुंचा। तो गरीबों की सेवा में लग गया। गरीब बच्चों की पढ़ाई, बेटियों की शादी में पैसा दिया। मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाया। गौरीशंकर स्थान, देव ठाकुरबाड़ी मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया। जब उसने सबकुछ छोड़ दिया। तो पता नहीं किसकी साजिश है कि साजिश के तहत उमेश ठाकुर के यहां उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने डंडे, इलेक्ट्रिक शाक लगाकर उसकी निर्ममता से हत्या की।’

आरोप लगाते हुए चाचा शालिग्राम ने कहा, ‘सहरसा पुलिस की निंदा करता हूं। इस मामले की सीबीआई जांच हो। सीएम नीतीश कुमार अपने आप को सुशासन का मुखिया समझते हैं तो सबको न्याय मिलना चाहिए। उनकी सोच यदि है कि अंतिम व्यक्ति तक सभी को न्याय दूंगा तो मैं मांग करता हूं कि आरसीपी सिंह की बेटी लिपि सिंह सहरसा में पुलिस अधीक्षिका और उसके नेतृत्व में ये घटना घटी। मामले पर कार्रवाई हो ताकि लोग कह सकें कि हां यदि पुलिस भी राजनीतिक अपराध के दायरे में आती है, तो उसके खिलाफ भी एक्शन होता है। लोगों में सही मैसेज जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो आंदोलन करेंगे। आवाज मुखर करेंगे।’

Source : Dainik Jagran

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *