पटना. पंजाब के जालंधर स्थित करतारपुर निवासी और गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल के संचालक डॉ गुरविंदर सिंह सरना ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब  पहुंचकर करोड़ों की लागत से बने बेशकीमती हीरा जड़ित सोने की हार, सोने की कृपान, सोना जड़ित रजाई, रुमाला समेत अन्य बेशकीमती सामानो को गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चरणों में अर्पित किया. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर मसकीन, पंच प्यारों और तख्त श्री हरिमंदिर प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में भेंट की यह रस्म पूरी की गई.

गुरु महाराज के चरणों में समर्पित इन सामानों की कीमत करोड़ों में बताई जाती है. इस मौके पर डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की अपार कृपा उन पर है. उन्होंने बताया कि आज उनके पास जो कुछ भी है वह गुरु महाराज की ही देन है. भेंट किए गए सामानों की कीमत के संबंध में पूछे जाने पर डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना ने कीमत बताने से इंकार कर दिया. इस मौके पर तख्त श्री हरमंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पंजाब के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना द्वारा गुरु महाराज को 5 फीट की बेशकीमती हार भेंट की गई है, जिसमें 1300 हीरे और जेवरात जड़े हुए हैं.

उन्होंने गुरविंदर सिंह सरना द्वारा सोने की कृपान, सोना जड़ित रजाई समेत अन्य बेशकीमती सामानों को भी भेंट किए जाने की बात कही. महासचिव ने बताया कि 15 दिन पूर्व डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना ने करोड़ों की लागत से बने सोना जड़ित पलंग भी गुरु गोविंद सिंह जी महाराज को भेंट किया था. उन्होंने बताया कि डॉक्टर गुरविंदर सिंह ने पिछले वर्ष 1 करोड़ 29 लाख की लागत से बने कलगी भी गुरु महाराज को भेंट की थी.

दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रति डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना की इस श्रद्धा भक्ति को देखने को लेकर सैकड़ों की संख्या में सिख श्रद्धालु देर रात तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मौजूद थे.

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *