स्मार्ट सिटी मिशन के तहत एरिया बेस डेवलपमेंट (एबीडी) क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया। एजेंसी ने एक साथ आधा दर्जन गलियों में सीवर लाइन बिछाने का काम साल के पहले दिन शनिवार को शुरू किया। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर से बारिश का पानी निकालने के लिए स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज व घरों के गंदे पानी की निकासी के लिए एडीबी एरिया में सीवरेज का निर्माण किया जाना है। योजना पर 233.84 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। योजना के तहत एडीबी एरिया में 82 किमी लंबे सीवरेज का निर्माण किया जाना है। सीवर लाइन को दस हजार से अधिक घरों को जोड़ा जाएगा।
स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज की लंबाई तीस किमी से अधिक होगी। गंदे पानी को अपशिष्ट जल प्रबंधन के माध्यम से उपचारित कर सिकंदरपुर मन में प्रवाहित किया जाएगा। योजना के तहत तीन पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया जाना है जिसकी क्षमता 15 मिलियन लीटर प्रतिदिन की होगी। नगर आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि एजेंसी ने सीवर लाइन बिछाने काम शुरू कर दिया है। इसे तेजी से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की सभी योजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। इस साल बरसात से पूर्व अधिकांश योजनाओं को पूरा करना है ताकि काम बाधित नहीं हो। सभी कामों पर नजर रखी जा रही ताकि तय समय में काम को पूरा किया जा सके।
Source : Dainik Jagran