मुजफ्फरपुर जिले के कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेरियाही में भाई ने भाई की हत्या करने की साजिश रच डाली। हत्या भी पिस्टल या चाकू से करने की तैयारी नहीं। बम से उड़ा देने की साजिश थी। लेकिन, कथैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवर देर रात छापेमारी की। हिस्ट्रीशीटर रह चुके रामनरेश सहनी के घर से नौ टिफिन बम बरामद किया। मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ करने पर पता लगा कि इस बम से उसने अपने भाई रमेश सहनी की हत्या करने की साजिश रची थी। पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी को लेकर थाना लौट गई। बम को फिलहाल पानी में डाल दिया गया है। थानेदार राजपत कुमार ने बताया कि बम स्क्वाड की टीम को सूचना दी गयी है। टीम के आने के बाद इसे डिफ्यूज किया जाएगा। इसे सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया है।

250 ग्राम का है एक बम

टिफिन में बारूद और अन्य विस्फोटक सामग्री मिलाकर बम तैयार किया गया है। इसे रामनरेश ने ही बनाया है। वह वर्षो से अपराध की दुनिया में रहा है। कई बार जेल भी जा चुका है। बम बनाने की कला में वह माहिर है। उसे ने ये बम तैयार किया था और अपने घर मे ही रखा था। एक बम का अनुमानित वजन 250-300 ग्राम बताया गया है। अगर बम फटता तो इसके धमाके से काफी बर्बादी होती। जान भी जा सकती थी। लेकिन, समय रहते पुलिस ने बड़ी घटना होने से टाल दिया।

कई बिन्दुओं पर चल रही पूछताछ

आरोपी रामनरेश बारूद और विस्फोटक सामान कहां से लाया था। इस बिंदु पर उससे पूछताछ की जा रही है। SSP जयंतकांत ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ चल रही है। ताकि बारूद उपलब्ध कराने वाले का पता लग सके।

बम मिलने की सूचना पर अफरातफरी

इधर, रामपुर भेरियाही गांव में बम मिलने की सूचना पर अफरातफरी मच गई। काफी संख्या में आसपास से लोग जुट गए। सभी के मन में डर भी था लेकिन, फिर भी बम देखने के लिए उमड़ पड़े। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से भीड़ को वहां से हटाया। इसके बाद बम को पानी में रख दिया गया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल खतरे की बात नहीं है। एहतियातन बम स्क्वाड की टीम को बुलाया गया है।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *