मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी के तहत सड़क और नालों की साफ सफाई का कार्य तेजी से होने लगा है। शहर के लिए सबसे बड़ी परेशानियों मे से एक नाला जाम होने की समस्या हैं। लेकिन अब इससे भी छुटकारा मिलता दिख रहा है।
अभी तक मुजफ्फरपुर नगर निगम के पास सिर्फ एक ही सुपर शकर मशीन था जिसकी वजह से बड़े नाले की सफाई करने में समय भी अधिक लग रहा था और बहुत परेशानी भी बहुत हो रही थी। इसे देखते हुए गाजियाबाद से 10 सुपर शकर मशीन मंगाएं गए हैं।
अब एक साथ बड़े नाले की उड़ाही करने में दो मशीन लगाए जाएंगे। इससे घन्टे भर में नालों की उड़ाही हो जाएगी।
हालांकि आपको बता दें की अभी इसे सड़क पर उतरने में एक सप्ताह से भी अधिक का समय लग सकता है क्योंकी, इन सुपर शकर वाहन का रजिस्ट्रेशन समेत अन्य कागजी प्रक्रिया होना अभी बाकी है। इसके सम्बन्धित एजेंसी ने ये मशीन नगर निगम को सौंप दी है। नगर निगम के इंजीनियर इस मशीन की जांच करेंगे। रिपोर्ट अगर सही रहा तो इससे नगर आयुक्त को अवगत कराया जाएगा। इसके बाद ही इन मशीनों से कार्य लिया जाएगा।
जलजमाव की समस्या से अब मुजफ्फरपुर मे मिलेगा निजात
हर साल बारिश के मौसम में मुजफ्फरपुर शहर में जलजमाव की भीषण समस्या उतपन्न हो जाती है। शहर की हालत नरकीय और बद्दतर हो जाती है। छोटे-बड़े सभी नाले जाम हो जाते हैं। इससे जल की निकासी नहीं हो पाती है। हालांकी, अब इस मशीन के आने से जलजमाव से मुक्ति मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही हैं है। साथ ही नाले की साफ सफाई भी समय-समय पर होने की उम्मीद रहेगी। निगम प्रशासन ने अंचल निरीक्षक और वार्ड जमादारों से छोटे-बड़े नालों की रिपोर्ट मांगी है। ताकि वहां तक मशीन से काम लिया जा सके।