बिहार के नालंदा जिला में स्थित ज्ञान का अंतरराष्ट्रीय केंद्र रहा नालंदा विश्वविद्यालय इन दिनों अपने नए रूप को लेकर लोगों को खूब आकर्षित कर रहा.विश्वविद्यालय के नए इमारतों की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं, जिले लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, सरकार के कार्य को सराह रहे हैं.

इधर, मंत्री सीएम नीतीश कुमार के करीबी नेता और जल संसाधन मंत्री संजय झा ने अपने ट्विटर हैंडल से नालंदा विश्वविद्यालय की तस्वीरें साझा की हैं. साथ ही मुख्यमंत्री की तारीफ भी की है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ” कभी ज्ञान का अंतरराष्ट्रीय केंद्र रहे नालंदा विश्वविद्यालय की इन मनमोहक तस्वीरों को देखकर किस बिहारी को गर्व की अनुभूति नहीं होगी. हमें गर्व है कि सीएम नीतीश के कुशल नेतृत्व में बिहार के गौरवशाली अतीत की पुनर्स्थापना हो रही है.”

बता दें कि नालंदा विश्वविद्यालय दुनिया का पहला विश्वविद्यालय है. विश्वविद्यालय की स्थापना गुप्त काल के दौरान पांचवीं सदी में हुई थी, लेकिन सन् 1193 में आक्रमण के बाद इसे नेस्तनाबूत कर दिया गया था.

प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के आसपास गुप्तकालीन 52 तालाब हैं. उन तालाबों को नालंदा विश्वविद्यालय का समकालीन माना जाता है. उनमें कई उससे भी पुरानी बुद्धकालीन बताई जाती हैं. विश्वविद्यालय के आचार्य और छात्र से लेकर ग्रामीण उन तालाबों का दैनिक उपयोग करने के साथ किसान सिंचाई भी करते थे.

पहले तालाब वर्षा ऋतु के जल संरक्षण का मुख्य केंद्र होता था. भूगर्भीय जल स्तर को नियंत्रित करने के अलावा वह भूमिगत जल को रिचार्ज भी करता था. लेकिन अनदेखी की वजह से विश्वविद्यालय खंडहर में तब्दील हो गया था. अतीत बनता जा रहा था. इसी बीच मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के कायाकल्प करने का एलान किया, जिसके बाद की तस्वीर हमारे सामने है.

Source : ABP News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *