पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड व छत्तीसगढ़ के लिए उत्तर बिहार के प्रमुख शहरों से 42 बसें चलेंगी। वहीं राज्यभर से कुल 122 बसें चलेंगी। इसके लिए राज्य परिवहन आयुक्त ने बस ऑपरेटरों से प्रस्ताव मांगा है। मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी, छपरा, बेगूसराय, सीवान व बेतिया आदि शहरों से बसें पश्चिम बंगाल के हावड़ा, वर्द्धमान, सिल्लीगुड़ी, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, लखनऊ, गोरखपुर, झारखंड के गुमला, रांची व जमशेदपुर के अलावा छत्तीसगढ़ के कोरबा, जसपुर व कुनकुरी के बीच 42 बसें चलेंगी। ऑनलाइन माध्यम से ऑपरेटर अपना प्रस्ताव आठ फरवरी तक भेज सकेंगे। प्रस्तावों व बसों के परिचालन के लिए जरूरी कागजत की हार्डकॉपी नौ फरवरी को ऑफलाइन माध्यम से ली जायेगी। 12 फरवरी को विभाग की साइट पर बसों की समयसारिणी जारी की जायेगी। 18 फरवरी को प्रस्तावों पर विचार के बाद बस परिचालन के लिए मंजूरी दी जा सकेगी। कागजात सत्यापन के बाद अंतर्राज्यीय रूट पर बसों के परिचालन की स्वीकृति दी जा सकेगी।
इन रूटों पर बस चलाने की तैयारी
मुजफ्फरपुर-जसपुर वाया रामगढ़ व रांची
मुजफ्फरपुर-हावड़ा वाया धनबाद व वर्द्धमान
मुजफ्फरपुर-सिल्लीगुड़ी वाया दरभंगा व प्रतापगंज
मुजफ्फरपुर-आजमगढ़ वाया गोपालगंज व गोरखपुर
दरभंगा-कुनकुनी वाया रांची व गुमला
रक्सौल-सिल्लीगुड़ी वाया मोतिहारी व दरभंगा
मोतिहारी-सिल्लीगुड़ी वाया दरभंगा व प्रतापगंज
बेगूसराय-कुनकुनी वाया रांची व सिमडेगा
छपरा-कोरबा वाया डाल्टेनगंज व अंबिकापुर
Source : Hindustan