जिलाधिकारी प्रणव कुमार के द्वारा आज अनुमंडल कार्यालय पश्चिमी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के क्रम में प्राथमिकता के आधार पर मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिले।अनुमंडल पश्चिमी में अधिकारियों एवं कर्मियों का स्वीकृत बल और उसके विरुद्ध स्थापना की स्थिति की समीक्षा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी ने बताया कि कुल स्वीकृत 25 पदों के विरुद्ध 13 पद रिक्त हैं।
न्यायालय वादों की स्थिति की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि विभिन्न धाराओं से संबंधित कुल वादों की संख्या 5134 है जिसमें 3706 वादों को निष्पादित किया गया है जबकि 1428 वाद लंबित हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लंबित वादों को ससमय निष्पादन की दिशा में त्वरित और गंभीर प्रयास करें।
समान रोकड़ बही के तहत 31 जनवरी 2022 तक विभिन्न शीर्ष में शेष राशि की विवरणी की भी समीक्षा की गई ।पाया गया कि सामाजिक सुरक्षा में कुल 7073668 रूपया खाता में है।उक्त राशि फरवरी 2020 से चली आ रही है। जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी प्रकट करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इसकी वे स्वयं समीक्षा करते हुए इस राशि को संबंधित शीर्ष में जमा करना सुनिश्चित करें।
वही अनुग्रह अनुदान की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि विभिन्न कार्यालयों से इस संबंध में कुल 306 प्रस्ताव प्राप्त किए गए जिसमें 304 की स्वीकृति दी जा चुकी है। अधिहरण बाद में कुल वादों की संख्या 103 के विरुद्ध 43 वादों को निष्पादित कर दिया गया शेष के लिए तीव्रता पूर्वक कार्रवाई की जा रही है।
अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी द्वारा बताया गया कि अनुमंडल पश्चिमी में कार्यरत जन वितरण प्रणाली दुकानों की कुल संख्या 981 है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 938 व शहरी क्षेत्रों में 43 है।
लोक सेवा का अधिकार अंतर्गत राशन कार्ड एवं सेवाओं के दिनांक 1-4- 2021 से 14-2-2022 तक की स्थिति की समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि इस अवधि में राशन कार्ड को लेकर कुल 22903 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 15932 आवेदनों को निष्पादित किया गया। समय सीमा के अधीन लंबित आवेदनों की संख्या 6971 है। जिलाधिकारी ने इस पर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राशन कार्ड स3 सम्बंधित प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में और तेजी लाना सुनिश्चित किया जाए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ना हो।
लोक सूचना का अधिकार, लोक शिकायत निवारण अधिनियम ,नीलाम पत्र वाद की भी समीक्षा की गई। नीलाम पत्र वाद की समीक्षा के क्रम में कुल वादों की संख्या के विरुद्ध निष्पादित वादों की संख्या अत्यंत कम होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की।उन्होंने लंबित वादों के निष्पादन के दिशा में गंभीरता बरतने का सख्त निर्देश दिया।
अनुमंडल स्तरीय भूमि विवाद निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा की गई और इस संबंध में आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
निरीक्षण में जिला अधिकारी के द्वारा विभिन्न पंजियों यथा -उपस्थिति पंजी अनुक्रमणीय पंजी, आगत और निर्गत पंजी, कर्म पुस्तिका पंजी आकस्मिक छुट्टी पंजी, कार्यालय आदेश पंजी इत्यादि का निरीक्षण किया गया। सभी पंजिया अद्यतन पाई गई निरीक्षण के क्रम में सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह भी उपस्थित थे।
राशन कार्ड के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि आरटीपीएस पर कुल 151504 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 41368 आवेदनों को स्वीकृत किया गया उसके विरुद्ध 15181 राशन कार्ड बने एवं उसे वितरित किया गया। शेष 26187 को विहित प्रक्रिया के तहत 2 सप्ताह के अंदर निराकरण करने का निर्देश दिया गया।