प्रखंड के पंचायत जमालपुर कोदई में कल्याणी सरकारी स्कूल पर आज किसानों ने कृषि, पशु एवं मत्स्य पालन संबंधित जैसे विषयों पर बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति समेत तमाम प्रतिनिधिगण एवं सैकड़ों किसानों की मौजूदगी रही। बैठक में कृषि इनपुट में हुई धांधली का मुद्दा गर्म रहा। मुखिया उमाशंकर सिंह ने कहा-गैर रैयत किसान को पचास प्रतिशत कमीशन पर कृषि समन्यवक ने मनमाना लाभ दिया। कृषि समन्यवक को किसी भी हाल में निलंबन कराने के लिए जनता के साथ हम मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। वहीं पंचायत के सरपंच रामानंद राय ने कहा हम कृषि समन्वयक द्वारा की गई धांधली के खिलाफ अपनी लड़ाई और मजबूत करेंगे और जहां तक होगा इस लड़ाई को लेकर जाएंगे। वार्ड सदस्य महेश राय ने कृषि समन्यवक पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा हमारे पास किसानों ने 200 आवेदन जमा किया था। आवेदन लेने जब कृषि समन्यवक मुरारी शाही आए तो उनके साथ आए बिचौलियों ने 200 आवेदन के बदले हमसे 2 लाख रुपया का मांग किया। उन्होंने आगे कहा कृषि समन्यवक ने पंचायत में बिचौलियों के माध्यम से किसानों से वसूली का काम किया।

पूर्व पंचायत समिति सदस्य विद्यानंद पासवान ने भी कृषि समन्यवक पर आरोप लगते हुए कहा- कृषि इनपुट का लाभ देने के नाम पर बिचौलियों के माध्यम से 500 500 रुपए लेने का काम कृषि समन्यवक ने किया बावजूद इसके कई किसानों को लाभ नहीं मिला और जिसको मिला उसको भी नाम मात्र की राशि दी गई। सैकड़ों किसानों ने एक साथ आवाज बुलंद करते हुए कहा अगर जांच में देरी हुई तो हम प्रखंड का घेराव करेंगे और धरना देंगे साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो जिला कृषि पदाधिकारी एवं आगे तक की लड़ाई लड़ेंगे।

इस मौके पर पंचायत के मुखिया उमाशंकर प्रसाद सिंह सरपंच रामानन्द सिंह वार्ड सदस्य एवं उप मुखिया प्रतिनिधि राजन सिंह पंचायत समिति प्रतिनिधि पवन कुमार समेत पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इनके अलावे सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थित रही।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *