नगर थाने से 200 मीटर की दूरी पर एजाजी मार्ग कुर्मी टोले में रविवार देर शाम अपराधियों ने पान मसाले के थोक कारोबारी गोविंद ड्रोलिया को लूटपाट के दौरान गोली मार दी। वारदात कारोबारी के दरवाजे पर हुई। उस वक्त गोविंद स्कूटी से टिफिन बाॅक्स निकाल रहे थे। वह तिलक मैदान रोड स्थित एक सैलून से दाढ़ी बनवा कर लौटे थे। जख्मी गोविंद को निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी मौत हो गई। घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। कई सीसी कैमरे की फुटेज में पुलिस को न तो गोविंद ड्रोलिया की स्कूटी दिखी न ही अपराधी का सुराग मिला। ज्यादातर कैमरे बंद थे या अंधेरे के कारण फुटेज साफ नहीं था। गोविंद ड्रोलिया का पीछा कर उनके घर पर गाेली मारी गई। पुलिस काे अपराधियों के जवाहरलाल रोड या तिलक मैदान रोड की ओर भागने की आशंका है। इधर, युवा कारोबारी की हत्या से शहर के अन्य कारोबारियों में जबरदस्त आक्रोश है। कारोबारियों ने शहर को बंद करने को लेकर कहा कि वे लोग सोमवार को इसका फैसला लेंगे। हालांकि, टाउन डीएसपी को डम्पू चाचान ने आश्वस्त कराया कि वह घटना के कारण किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं होने देंगे।
शहर के तिलक मैदान रोड में पान मसाला कारोबारी गोविंद ड्रोलिया (40 वर्ष) की हत्या से कारोबारियों में आक्रोश है। गोविंद का पुरानी बाजार नाका के निकट थोक कारोबार है। शहर के बड़े कारोबारी डम्पू चाचान के गोविंद करीबी रिश्तेदार थे। रविवार की देर शाम स्कूटी से अकेले जवाहरलाल रोड स्थित रामस्वरूप अग्रवाल गली के रास्ते एजाजी मार्ग कुर्मी टोला स्थित आवास पहुंचे थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दरवाजे पर लूटपाट का गोविंद ने विरोध किया होगा। इसी दौरान अपराधी ने गोली दाग दी। गोली की आवाज सुनकर गोविंद का भतीजा सीतेश दौड़ा-दौड़ा नीचे पहुंचा तो चाचा के शरीर से खून निकल रहा था। गोविंद की आवाज पर पड़ोसी आदित्य तुलस्यान निकले। दोनों बाइक से ही गोविंद को लेकर अस्पताल गए। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान ही गोविंद ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही नगर विधायक विजेंद्र चौधरी मृतक के घर पहुंचने के बाद एसकेएमसीएच पहुंचे। शहर के तमाम कारोबारी मृतक के घर से लेकर एसकेएमसीएच तक जमे रहे। वार्ड पार्षद केपी पप्पू व वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल समेत शहर के कई कारोबारी देर रात तक मौके पर मौजूद रहे।
पिछले साल मोबाइल कारोबारी अभिषेक की हत्या हो गई थी
पिछले साल बीबी कॉलेजिएट गली में मोतीझील के मोबाइल कारोबारी अभिषेक अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अभिषेक के पड़ोसी मोबाइल कारोबारी राहुल साहू ने इस घटना का ताना-बाना बुना था।
पुलिस व कारोबारियों के पहुंचने पर पत्नी को मिली जानकारी
घर के दरवाजे पर पति को गोली मारने की घटना से पत्नी नीतू ड्रोलिया व बच्चे काफी देर तक अनजान थे। जब पुलिस पहुंची तो जानकारी मिली। हालांकि, काफी देर तक लोग यह छिपाए रहे कि गोविंद की मौत हो गई है।
पुरानी बाजार नाका कनेक्शन पर पुलिस कर रही है छानबीन
टाउन डीएसपी राम नरेश पासवान व डीएसपी सियाराम यादव को कारोबारियों ने बताया कि इस घटना का पुरानी बाजार नाका से कोई न कोई कनेक्शन हो सकता है। गोविंद ड्रोलिया के पहले चावल व बिस्कुट कारोबारी के साथ दुकान बंद कर घर जाने के दौरान गोलीबारी की घटना हो चुकी है। इन तीनों कारोबारियों की दुकानों में महज 10-15 कदम की दूरी है। दुकान बंद कर घर जाने के दौरान 2016 में चावल कारोबारी, जबकि 2018 में बिस्कुट कारोबारी को अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मारी थी। अब पान मसाला कारोबारी को भी उसी तरह से दुकान बंद कर घर पहुंचने पर गोली मार दी। पुलिस पिछले साल मोबाइल कारोबारी अभिषेक की हत्या में शामिल गैंग की गतिविधि की जानकारी जुटा रही है।
कैश लूट की बात सामने नहीं आई : एसएसपी
पान मसाला कारोबारी गोविंद दुकान से चलने के बाद रास्ते में दाढ़ी बनवाए। दाढ़ी बनवा कर दरवाजे पर पहुंचे। इस बीच घटना को अंजाम दिया गया। कैश लूट की बात अब तक सामने नहीं आ रही है। मामले की जांच की मैं खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूं। -जयंत कांत, एसएसपी
Source : Dainik Bhaskar