जासं, मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 25-26 फरवरी को आसमान में गरज वाले बादल बनने के साथ-साथ कई स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। यह कहना है डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि, पूसा के मौसम विभाग का। मंगलवार को 27 फरवरी तक के लिए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, वर्षा के समय हवा की रफ्तार तेज रह सकती है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। औसतन 10 से 15 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से मुख्यत: पुरबा हवा चलने का अनुमान है। सापेक्ष आद्र्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत और दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रह सकती है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 23.2 और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

किसानों के लिए सुझाव : 25-26 फरवरी को वर्षा की संभावना को देखते हुए किसान कार्यो में सतर्कता बरतें। खड़ी फसलों में सिंचाई स्थगित रखें। मौसम साफ रहने पर फसलों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें। सरसों की तैयार फसल की कटाई सावधानीपूर्वक करें।

chhotulal-royal-taste

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *