गोपालगंज. रूस और यूक्रेन के बीच तनाव लगातार जारी है. ऐसे में दोनों देशों के बीच जल्द ही जंग होने की संभवाना जताई जा रही है. वहीं, यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को वापस लाने की तैयारी में इंडियन एंबेसी जुटा हुआ है. गोपालगंज शहर के दो एमबीबीएस छात्र समेत एक दर्जन स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंसे हुए हैं. ये सभी वहां से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. अब परिवारों की चिंता सताने लगी है. चिंता इस बात की भी है कि यूक्रेन से भारत आने वाली फ्लाइट्स का किराया भी रोजना बढ़ रहा है.

यूक्रेन में फंसे गोपालगंज के बंजारी मोहल्ले मेडिकल स्टूडेंट्स हरेन्द्र प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार ने व्हाट्सएप कॉलिंग से परिजनों से बात कर अपनी दास्ता बयां की है. राहुल ने कहा कि आगे क्या होगा बता नहीं सकता. राहुल के पिता भी दो देशों के बीच छिड़ी जंग को लेकर सहमे हुए हैं. राहुल के पिता हरेन्द्र बताते हैं कि जंग की सुगबुगाहट से पूरा परिवार चिंतित है. किराया भी अधिक है, उतने पैसे नहीं है कि बेटे को टिकट कराकर बुला सके. कब क्या होगा, कहा नहीं जा सकता है.

यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे गोपालगंज शहर के सरेया मोहल्ले के वार्ड तीन निवासी राजेश कुमार का पुत्र मोहित राज भी फंसा है वह मेडिकल का थर्ड इयर का स्टूडेंट्स है. यूक्रेन में युद्ध के हालात देखकर उनके माता-पिता ने दोनों बच्चों को सुरक्षित लाने के लिए सांसद और डीएम से अपील की है. राजेश कुमार मोबाइल में बेटे की तस्वीर दिखकर वतन वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं. वहीं मोहित की मां की आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं. मां कहती हैं कि जब भी बेटे से बात होती है, तो वह हमारी खुशी के लिए बोल देता है कि यहां हालात ठीक हैं, लेकिन यह पूरी दुनिया जानती है कि वहां के हालात कैसे हैं.

बता दें कि ये सभी छात्र साल 2019 से यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. जिसमे दोनों एमबीबीएस थर्ड ईयर के छात्र हैं. अब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की संभावना से उनके माता-पिता काफी परेशान हो गये है. उनके पिता और माता सहित परिवार के सभी सदस्यों ने सरकार से उन्हें सुरक्षित वापस लाने की अपील की है. इन छात्रों के अलावा गोपालगंज करीब एक दर्जन मेडिकल स्टूडेंट्स हैं, जो सरकार भारत सुरक्षित लौटने के लिए गुहार लगा रहे हैं.

भारत ने अपने नागरिकों को अस्थाई रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है. इधर देश लौटने के लिए यूक्रेन में मौजूद भारतीय छात्रों का कहना है कि वो डरे हुए हैं और अपने देश लौटना चाहते हैं. यूक्रेन और रूस के बीच बने युद्ध जैसे हालातों के बीच फ्लाइट का किराया भी तीन गुना से ज्यादा हो गया है. छात्रों के परिजनों ने बताया कि 70 हजार का किराया अचानक से दो लाख के करीब पहुंच गया है.

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *