मडवन प्रखंड में जीविका द्वारा संचालित होने वाले ग्रामीण बाजार का उद्घाटन जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर और उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर द्वारा किया गया।मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, डीडीएम नाबार्ड, अंचल अधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक, सीएलएफ मैनेजर, अखिल ग्रामीण युवा विकास समिति के सचिव तथा मडवन के सभी टीम उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने ग्रामीण बाजार को एक क्रांतिकारी कदम बताया और कहा कि जीविका से जुड़ी छोटे-छोटे किराना दुकान चलाने वाली दीदियों को इसका विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बाजार द्वारा गुणवत्तापूर्ण सामग्री जीविका दीदियों द्वारा गांव स्तर पर संचालित छोटे-छोटे दुकानों को उपलब्ध करवाना एक नई पहल है। साथ ही ग्रामीण बाजार की परिकल्पना इसलिए की गई है ताकि गांव स्तर पर शुद्ध सामग्री उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि ग्रामीण बाजार की परिकल्पना महिलाओं को जीविकोपार्जन उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
उप विकास आयुक्त महोदय मुजफ्फरपुर ने कहा कि ग्रामीण बाजार खुलने से गांव की जीविका से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से काफी फायदा होगा।
जिला परियोजना प्रबंधक जीविका श्रीमती अनीशा ने बताया कि ग्रामीण बाजार के खुलने से प्रखंड के जीविका के छोटे उद्यमियों के आर्थिक उन्नति करने में विशेष सहायता मिलेगी। जीविका से जुड़ी छोटे-छोटे किराना एवं जनरल स्टोर चलाने वाली दीदियों के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। ग्रामीण बाजार में सस्ता एवं शुद्ध गुणवत्ता की सामग्री एक छत के नीचे मिल जाएगी तथा दीदियों को सामान के मेल के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।