उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर स्थित प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर और सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में आज श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। महाशिवरात्रि के अवसर पर अहले सुबह से ही भक्त जलाभिषेक के लिए मंदिर के बाहर लंबी कतार में खड़े हैं। महा शिवरात्रि को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। मंदिर को बल्ब और फूल की मालाओं से सजा दिया गया है। मंदिर की भव्यता और खूबसूरती और भी बढ़ गई है।

महा शिवरात्रि के अवसर पर आज बाबा गरीबनाथ मंदिर में करीब एक लाख भक्त बाबा पर जलाभिषेक करेंगे। भक्तों की भीड़ से निपटने के लिए मंदिर और पुलिस-प्रशासन ने भी कमर कस ली है। प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि सेवा दल के 600 वोलेंटियर्स तैनात रहेंगे। जो भक्तों को कतारबद्ध लगाकर बाबा पर जलाभिषेक करवाएंगे। मंदिर में भीड़ इकट्ठा नहीं हो। इसका ख्याल रखा जाएगा। कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करवाया जाएगा। पुलिस फोर्स की भी तैनाती रहेगी। दिन में 11 बजे से भगवान शिव की शोभायात्रा निकाली जाएगी।

clat

बाबा का हुआ मटकोर

सोमवार शाम मंदिर में बाबा के मटकोर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधान पुजारी समेत अन्य पंडित मौजूद रहे। इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। रात में बाबा की आरती हुई। इसके बाद विधि विधान के साथ बाबा का पट बंद कर दिया गया। इसके बाद मंगलवार सुबह खुला। प्रधान पुजारी ने बाबा की पूजा अर्चना की। इसके बाद भक्तों को प्रवेश मिला। आज शहर में 51 झांकी शिव बारात की निकाली जाएगी।

सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़

इधर, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में भी आज सुबह से ही मंदिर में सैकड़ो लोग जलाभिषेक के लिए पहुंचे। गंडक नदी के काली घाट समेत विभिन्न घाटों पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान कर बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक, पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

May be an image of 2 people

May be an image of 1 person and flower

भोलेनाथ का किया गया भव्य श्रृंगार,आरती

महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर में विराजमान बाबा भोलेनाथ की भव्य रूप से फूल, बेल पत्रों से श्रृंगार किया गया। फिर बाबा भोलेनाथ की विशेष आरती की गई। महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर को रंग बिरंगी बिजली के लाइटों से आकर्षक रूप से सजाया गया है। मंदिर परिसर में जलाभिषेक को लेकर उमड़ी भीड़ पर मंदिर न्यास समिति द्वारा मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर मंदिर के गर्भगृह तक चप्पे चप्पे पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से भीड़ पर नजर रखी जा रही है। वही जगह जगह महिला,पुरुष पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

Source : Dainik Bhaskar

chhotulal-royal-taste

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *