शराब लाने यूपी जा रहे छह युवकों में एक विजय भगत की रविवार की रात देवरिया में सड़क हादसे में मौत हो गई। उसका शव लेकर पारू स्थित उसके पैतृक गांव बहदीनपुर पहुंचे दो लोगों को मृतक के परिजनों ने बंधक बना लिया। दाेनाें की जमकर पिटाई की। पिटाई से एक की मौत हो गई। बाद में पहुंची पुलिस ने दूसरे को किसी तरह मुक्त करा हिरासत में ले लिया। विजय भगत के परिजनों की पिटाई से मृत व्यक्ति की पहचान कुढ़नी के तुर्की निवासी मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। जबकि, हिरासत में लिया व्यक्ति मनियारी के छपकी का मो. इम्तियाज है। परिजनों का आरोप है कि साथियों ने ही विजय की हत्या कर दी। घटना को लेकर गांव में काफी आक्रोश है। घटना की सूचना पर एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा गांव पहुंचे। वहां लोगों को शांत कराया। विजय भगत के शव काे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया। एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरे के फुटेज की जांच में विजय भगत की माैत सड़क हादसे में होने की बात सामने आई है। दूसरी अाेर विजय के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। दाेनाें ओर से एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
परिजन से बिना बताए घर से निकला था मुन्ना
कुढ़नी | तुर्की ओपी क्षेत्र के सकरी-सरैया गांव के जितेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र मुन्ना कुमार की हत्या के बाद मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा है। मुन्ना की दादी बनारसी देवी ने बताया कि पोता मुन्ना कुमार घर से बगैर बताए निकला था। बाद मेें उसकी हत्या की जानकारी मिली। पूर्व मुखिया बबलू कुशवाहा ने पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी।
Source : Dainik Bhaskar