स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में एडवांस ट्रैफिक सिग्नल का ट्रायल शुरू हो गया। मंगलवार शाम कंपनीबाग व डीएम आवास मोड़ के पास सिग्नल काम करने लगा। स्मार्ट सिटी टीम की ओर से विधिवत ट्रैफिक की मॉनिटरिंग भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल डाटा कलेक्शन के लिए इसका सेंटर नगर भवन को बनाया गया है जहां से ट्रैफिक की निगरानी होगी।
नगर भवन में ही सर्वर रूम बनाया गया है। स्मार्ट सिटी लि. के सीईओ भूदेव चक्रवर्ती ने बताया कि किस चौराहे पर वाहनों का दबाव कितना है, ट्रायल के दौरान इसका आकलन किया जाएगा। छोटे-बड़े व दोपहिया वाहनों का डाटा अलग से रहेगा। नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि ट्रायल सफल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस व स्मार्ट सिटी टीम के साथ ट्रैफिक सिग्नल को फॉलो कराने की व्यवस्था शुरू होगी। नयी व्यवस्था लागू होने के बाद भी दो माह तक ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लोगों को ई-डमी चालान भेजा जाएगा।
तय समय में दो ही जगह शुरू हो सका ट्रायल
पहले से ट्रैफिक सिग्नल को चालू करने के लिए आठ मार्च की तिथि तय थी। पूर्व की योजना के तहत चार जगहों पर ट्रायल शुरू होना था, पर तय समय तक दो ही जगह पर काम पूरा हो सका। 27 जगहों पर सिग्नल लगाने की तैयारी है।
Source : Hindustan