सान्या मल्होत्रा जल्द ही एक और फिल्म में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म पूरी तरह से लीक से हटकर होने वाली है. दरअसल, सान्या पहली बार इस फिल्म में एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाने जा रही हैं. अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ​​अगली बार महिला प्रधान ड्रामा ‘कटहल’ में अनंत जोशी के साथ दिखाई देंगी. एक छोटे से शहर पर आधारित ये फिल्म एक स्थानीय राजनेता की कहानी को फॉलो करती है, जिसके बेशकीमती कटहल गायब हो जाते हैं और एक युवा पुलिस अधिकारी महिमा, सान्या मल्होत्रा के जरिए निभाई जाती है. महिमा के लिए ये मामला महत्वपूर्ण है क्योंकि वो इसे सुलझाकर अपनी काबिलियत साबित करना चाहती है.

यशवर्धन मिश्रा कर रहे हैं फिल्म को डायरेक्ट

फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक यशवर्धन मिश्रा कर रहे हैं, जिन्होंने अनुभवी, पुरस्कार विजेता लेखक अशोक मिश्रा के साथ फिल्म भी लिखी है. निर्माता, गुनीत मोंगा, सीईओ, सिख एंटरटेनमेंट, जो ‘हरामखोर’, ‘द लंचबॉक्स’ और अकादमी पुरस्कार विजेता सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंट्री (शॉर्ट सब्जेक्ट) ‘पीरियड – एंड ऑफ सेंटेंस’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने शेयर किया, “हम बिल्कुल सान्या मल्होत्रा ​​​​के साथ एक और रोमांचक जर्नी शुरू करने के लिए रोमांचित हैं और हमारे सहयोगियों, बालाजी और नेटफ्लिक्स से बेहतर कोई नहीं है. व्यंग्य और कॉमेडी की इस बेहतरीन जर्नी का टाइटल, ‘कटहल’ हमारे निर्देशक यशवर्धन मिश्रा का है.”

यहां देखिए सान्या मल्होत्रा का ये नया लुक-

उन्होंने आगे कहा कि, “यशवर्धन और अशोक मिश्रा, ‘कटहल’ के लेखक और इमैजिनेशन करने वालों ने हमें पहले दिन से इसकी जादुई दुनिया में शामिल कर लिया और हम इसके अपनी लाइफ में आने का इंतजार नहीं कर सकते ताकि हर कोई इसका भरपूर आनंद ले सके. कटहल, फल की तरह, आपको एक मधुर अहसास के साथ छोड़ देगा जिसे हम आने वाले समय में संजोएंगे और हम सभी के लिए इस अनट्रैडिशनल कहानी में सान्या को बिल्कुल नए अवतार में देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं.”

prashant-honda-muzaffarpur

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ये फिल्म

बालाजी टेलीफिल्म्स की सह-निर्माता और कार्यकारी उपाध्यक्ष रुचिका कपूर शेख ने कहा कि, “‘कटहल’ एक ऐसी विचित्र कहानी है जो भारत के दिलों में स्थापित है और प्रतिभाशाली सान्या मल्होत्रा के जरिए टॉप पर है. इस ‘विचित्र’ सच्ची कहानी पर नवोदित निर्देशक-लेखक यशोवर्धन की राय है कि ये फिल्म हास्य और आत्मनिरीक्षण से भरा है. ‘पग्लैट’ की शानदार सफलता के बाद, हम ग्लोबल दर्शकों के लिए भारतीय दिल के साथ कहानियां बताने के लिए सिख और नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं.” ये चौथी बार है जब सान्या मल्होत्रा ​​’लूडो’, ‘पग्लैट’ और ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ के बाद नेटफ्लिक्स के साथ काम करेंगी.

Source : TV9

nps-builders

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *