पंजाब के विधानसभा में पहली बार बिहार के गोपालगंज जिले का लाल कुंवर विजय प्रताप सिंह वहां के लोगों का प्रतिनिधित्व करेंगे।उन्होंने आईजी के पद से वीआरएस लेकर आप पार्टी के सिंबल पर अमृतसर के नार्थ सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।सुबह से ही मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के करसघाट गांव के लोग पंजाब के अमृतसर नार्थ सीट पर नजर रखने के लिए टीवी से चिपके हुए थे।जैसे ही जीत की घोषणा हुई गांव में जश्न का माहौल हो गया। करसघाट में बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया।विजयी आप विधायक के भाई करसघाट के मुखिया मुन्ना कुंवर ने सबको मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।

बनाए जा सकते हैं पंजाब के गृहमंत्री

जीत के बाद उनका पंजाब के गृहमंत्री बनना तय माना जा रहा है।इसकी वजह यह है कि वो पंजाब के गुरदासपुर,फिरोजपुर,लुधियाना सहित कई जगहों पर बतौर एसएसपी,डीआईजी और आईजी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है।इनको पंजाब की अच्छी जानकारी है।जिस वजह से उनको गृह मंत्री बनाया जा सकता है।

कुंवर विजय हैं तीन भाई और एक बहन

आप पार्टी से जीते कुंवर विजय प्रताप सिंह को दो भाई और एक बहन है।वर्तमान में इनके छोटे भाई राम बाबू कुंवर गांव पर ही रहते है जहां मुहमदमद पुर में दवा की एजेंसी है।वही उनके एक और भाई वृज किशोर कुंवर हैदराबाद में संपादक है।

जानिए कौन हैं कुंवर विजय प्रताप सिंह

कुंवर विजय प्रताप पंजाब में आईजी के पद पर थे।जहां उन्होंने वीआरएस लेकर आप पार्टी का दामन थामा।इन्होंने नौकरी में रहते हुए एलएलबी,एमबीए और पीएचडी की डिग्री भी लिया।इसके साथ साइबर क्राइम और सूचना के अधिकार पर पुस्तक भी लिखी है।इनका प्राइमरी शिक्षा गांव के ही स्कूल से हुआ है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *