पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी कोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए बधाई देते हुए केंद्र की ओर से राज्य सरकार को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है. प्रधानमंत्री की ओर से दी गई बधाई पर दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने थैक्यू बोला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से करीब 13 घंटे पहले ट्वीट करते हुए सीएम केजरीवाल को बधाई दी थी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा था कि ‘मैं आप को पंजाब चुनाव में जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं. मैं पंजाब के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन देता हूं.
I would like to congratulate AAP for their victory in the Punjab elections. I assure all possible support from the Centre for Punjab’s welfare. @AamAadmiParty
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2022
इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा है- ‘Thank You Sir’.
Thank you sir https://t.co/YuSe9BA52L
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 11, 2022
बताते चलें कि पंजाब विधानसभा की 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज कर एक रिकॉर्ड कायम किया है. वहीं, 18 कांग्रेस, 4 शिरोमणि अकाली दल, दो भाजपा और एक बसपा को मिली है. आम आदमी पार्टी को 2017 के चुनाव के मुकाबले 72 सीटें इस बार ज्यादा प्राप्त हुई हैं.
Source : News18